सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले अपने पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को रिलीज कर दिया था। अब वार्नर मेगा नीलामी में शामिल हो रहे है।
ऐसे में काफी लोगों का कहना है कि जिन टीमों को कप्तान की जरूरत है वो वॉर्नर पर बड़ी बोली लगा सकते है। अब इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बयान दिया।
उन्होंने कहा है कि कोई भी फ्रेंचाइजी वॉर्नर को कप्तान बनाना नहीं चाहती होगी। पिछले सीजन में हैदराबाद ने वॉर्नर को हटाकर केन विलियमसन को कप्तानी सौंप दी थी।
आकाश चोपड़ा से जब पूछा गया कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वॉर्नर को कप्तान और विराट कोहली के सलामी जोड़ीदार के रूप में डेविड वॉर्नर को टारगेट कर सकती है।
इसके जवाब देते हुए पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “वे इसके बारे में विचार कर सकते है लेकिन मुझे लगता है कि वे उन्हें कप्तान नहीं बनाने वाले है।
मेरा राय में डेविड वॉर्नर किसी भी टीम के कप्तान नहीं बनने वाले है। भले ही हम पंजाब किंग्स को छोड़ दें, फिर भी दो टीमें द्वारा कप्तान की तलाश जारी है।
वह किसी न किसी टीम में जरूर शामिल होंगे। वह महंगे भी बिक सकते है लेकिन कोई भी टीम उन्हें कप्तान नहीं बनाने वाली है।
मुझे ऐसा लगता है क्योंकि आईपीएल एक छोटा परिवार है, सभी को पता है कि पिछले साल क्या हुआ था। इसके कारण और दिक्कतें कुछ भी हो।
ये टीमों और खिलाड़ियों के बीच अच्छे संबंध को नहीं दर्शाता है। सबको यह बात पता है।
आकाश चोपड़ा का कहना है कि वॉर्नर को आरसीबी की जर्सी में खेलते हुए देखना अच्छा रहेगा।
इसको लेकर उन्होंने कहा, “यह बात पक्की है वह किसी ना किसी टीम में जरूर शामिल होंगे। वह आरसीबी में शामिल हो सकते है। यह एक अच्छा विकल्प रहेगा।
एक तरफ विराट कोहली दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर बाएं हाथ और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन तो ये अच्छा रहने वाला है।”
इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि विराट और ग्लेन मैक्सवेल के साथ डेविड वॉर्नर की मौजूदगी टीम की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देगी।
उन्होंने कहा, “इन विराट और वार्नर के बाद, ग्लेन मैक्सवेल आएंगे। यह पहले से ही एक अच्छा बल्लेबाजी क्रम है लेकिन मुझे नहीं लगता की वार्नर कप्तान बनेंगे।”
वार्नर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 150 मैच खेले है और 139.97 के स्ट्राइक रेट से 5449 रन अपने नाम किये है।