आईपीएल 2021 के ख़त्म होने के तुरंत बाद यूएई और ओमान में टी 20 वर्ल्ड कप17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है और इसकी मेजबानी भारत कर रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर नियुक्त किया गया है।
अब धोनी के मेंटॉर बनने को लेकर लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि धोनी ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम का मेंटॉर बनने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई फीस नहीं ली है।
शाह ने कहा, ‘एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मेंटॉर के लिए कोई फीस नहीं लेंगे।’ बीसीसीआई ने सितंबर में जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी थी तो उसी समय धोनी को भी इस टूर्नामेंट के लिए टीम का मेंटॉर बना दिया गया था।
धोनी की कप्तानी में भारत 2007 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 24 अक्टूबर से करेगा।
धोनी इस समय आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे और उनकी टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम तीन बार की चैंपियन चेन्नई से फाइनल में खेलेगी।
धोनी की कप्तानी में इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं और हो सकता है टीम एक बार और ट्रॉफी अपने नाम कर ले।
जब धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को भारतीय टीम का मेंटॉर नियुक्ति किया गया था तो मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़ा किया था।
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को इसकी शिकायत करते हुए कहा था कि ये नियुक्ति लोढ़ा समिति के सुधारों के ख़िलाफ़ है।