आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।
वहीं चेन्नई के लिए चिंता की बात इसलिए है कि पहले कुछ मैचों में टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर नहीं खेलेंगे क्योंकि वे चोटिल हैं और अभी बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं।
वहीं अब उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर खुद ही सोमवार को जानकारी दी है। चेन्नई ने दीपक को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 14 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है।
वहीं लीग के शुरू होने से पहलेदीपक चोटिल हो गए थे। अब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रुतुराज गायकवाड़ के साथ बातचीत कर रहे है।
इसी दौरान उन्होंने इस सीजन में खेलने को लेकर भी बताया है कि वो कब एक्शन में आएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के मैच प्रैक्टिस के दौरान दीपक चाहर ने सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ के साथ बातचीत के दौरान बताया कि वो उम्मीद कर रहे है कि वह जल्द टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
51 सेकेंड के इस वीडियो में रुतुराज गायकवाड़ पहले तो हिंदी में बात करने लगते है लेकिन इसके बाद दीपक उन्हें इंग्लिश में बातचीत करने के लिए कहते हैं।
रुतुराज दीपक से पूछते है कि बैंगलोर में कैसे हो आप इस पर तेज गेंदबाज ने कहा कि वह बढ़िया है।
View this post on Instagram
इस समय बैंगलोर में बारिश हो रही है। इसके बाद रुतुराज बताते है कि आप हमारे साथ यहां हो।
इस पर दीपक जवाब देते हुए कहते है कि उम्मीद है ऐसा जल्द होगा होगा और आगे आने वाले कुछ दिनों में जल्द मुलाकात होगी।
दीपक चाहर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 63 मैच खेले है और 7.8 के इकॉनमी रेट की मदद से 59 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली और रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था।
वहीं मेगा नीलामी में टीम ने ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू को दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं डेवोन कॉनवे, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ियों को मेगा नीलामी में खरीदा है।
टीम की निगाहें इस बार पांचवीं बार खिताब जीतने पर होगी। अब वो जीत पाते है या नहीं ये आने वाले समय में पता चल जाएगा।
आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड:
एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, शिवम दुबे
महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, समरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन कॉनवे, सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा।