दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ के क्वालीफायर 2 मैच नंबर 59 में पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से खेलेगी।
जहां डीसी इस मैच में जीत हासिल करके फाइनल में जाना चाहेगा। वहीं केकेआर भी इस मैच को जीतकर फाइनल में जानें की पूरी कोशिश करेगा। जहां दिल्ली क्वालीफायर 1 में अपना पिछला मैच हां चुकी हैं। वहीं कोलकाता ने पिछले मैच में आरसीसबी को हरा दिया था।
Head to Head : DC vs KKR
दोनों टीमों ने अभी तक आपस में 29 मैच खेले है और जिनमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 मैचों में जीत हासिल की है और दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैच खेले है। जबकि एक मैच का नतीज़ा नहीं निकला पाया है।
टीम न्यूज़ DC vs KKR दिल्ली कैपिटल्स (DC)
दिल्ली कैपिटल्स के लिए उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और शिखर धवन टीम के लिए अच्छा कर। हालांकि पिछले मैच में धवन जल्दी आउट हो गए थे लेकिन इस पूरे सीज़न में उनके बल्ले से रन निकले थे।
वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है अगर कोलकाता को हराना है तो अय्यर को बनाने होंगे। वहीं मिडिल आर्डर में हेटमायर और कप्तान ऋषभ पंत अच्छा कर रहे है।
गेंदबाज़ी में कागिसो रबादा अपनी बेहतरीन फॉर्म में नहीं है लेकिन एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान स्पिनर अक्षर पटेल, अश्विन गेंदबाज़ी कर रहे हैं। टॉम करन ने चेन्नई के ख़िलाफ़ अच्छी गेंदबाज़ी की थी लेकिन उन्होंने अंतिम ओवर में रन दे दिए थे। जिस वज़ह से दिल्ली मैच हार गयी थी।
तो हो सकता है टॉम करन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न बनाया जाये। इसके अलावा टीम में बदलाव की उम्मीद कम है।
DC संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान और एनरिक नॉर्खिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
केकेआर ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को हराकर उन्हें आईपीएल 2021 से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। टीम की तरफ़ से बल्लेबाज़ शुभमन गिल, वेंकेटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी रन बना रहे है।
वहीं कप्तान मॉर्गन बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। अगर वो फॉर्म में आ जाये तो डीसी के लिए दिक्कतें पैदा हो सकती है। शाकिब अल हसन को शामिल करने का फैसला शानदार रहा लेकिन टीम को आंद्रे रसेल की कमी खल रही है और हो सकता है वो दिल्ली के ख़िलाफ़ होने वाले मैच तक फिट हो जाये।
वहीं गेंदबाज़ी में स्पिन तिगड़ी सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और शाकिब अच्छा कर रहे है। केकेआर के लिए फायदे वाली ये बात है कि उन्होंने अपने पिछले दोनों मैच इसी मैदान पर खेले है।
KKR संभावित प्लेइंग इलेवन: केकेआर: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (wk), इयोन मॉर्गन (c), राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, शिवम मावी, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन / आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती।
DC vs KKR मैच डिटेल्स
दिनांक और समय: 13 अक्टूबर , शाम 7.30 बजे
स्थान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: DC vs KKR
शारजाह में मौसम फिर से उमस भरा रहेगा, जहां तापमान37 डिग्री और 36% आर्द्रता रहने का अनुमान है। ट्रैक हमेशा की तरह धीमा रहेगा, लेकिन छोटी बाउंड्री होने से बल्लेबाज़ बड़ी हिट मारने की कोशिश करेंगे। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला सही रहेगा।