आईपीएल 2021 में दूसरे क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।
इस जीत के केकेआर फाइनल में पहुँच गया है। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मैं इस समय कैसा महसूस कर रहा हूँ ये मैं अभी नहीं बता सकता हूँ लेकिन हम अगले साल मजबूती से वापसी करेंगे।
3 विकेट से मैच हारने के बाद भावुक होते हुए पंत ने कहा, ‘मेरे पास इस पल को बताने के लिए शब्द नहीं बचे है। हम बस जितना हो सकता था लंबे समय तक मैच में बने रहना चाहते थे।
गेंदबाज़ों ने मैच में दोबारा हमारी वापसी कराई और लगभग हमें मैच जीता ही दिया था लेकिन हम जीत हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने मिडिल ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया और हम उनकी गेंदबाज़ी को अच्छे से न तो खेल पाए और न ही अच्छे से स्ट्राइक रेट रोटेट कर पाए।’
‘दिल्ली कैपिटल्स को हमेशा पॉजिटिव रहने के लिए जाना जाता है और मैं उम्मीद करता हूँ हम अगले सीज़न में और बेहतर तरीके से वापसी करेंगे।
हमने वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेलकर दिखाया है। हां, उतार-चढ़ाव आएंगे लेकिन हम पॉजिटिव रहना जानते है। एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे साथ एक-दूसरे की परवाह करेंगे और उम्मीद है कि हम अगले सीज़न में बेहतर वापसी करें।’
दिल्ली कैपिटल्स ने लीग के 14 मैचों में से 10 मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप बनाई थी लेकिन पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया और फ़िर कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों ही मैच दिल्ली ने आखिरी ओवर में हारे है। दिल्ली की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने बनाये। उन्होंने इस सीज़न में 16 मैच खेले और 124.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 587 रन बनाये।
वहीं गेंदबाज़ी में 7.37 के इकॉनमी से आवेश खान ने 24 विकेट लिए। जहां कल का मैच हारने के बाद शिखर धवन को उनकी धीमी पारी के लिए ट्रोल किया गया। धवन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ दूसरे क्वालीफायर मैच में 39 गेंदों में 36 रन बनाये थे।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाये। धवन के अलावा अय्यर ने सबसे ज़्यादा 27 गेंदों में 30 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछे करने उतरी कोलकाता की टीम ने 19.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की तरफ़ से युवा बल्लेबाज़ वेंकेटेश ने 55 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाये।