कुछ समय पहले फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी टेबल से कोका कोला की बोतल हटा दी थी और उसके बाद मीडिया में खबरें आयी थी कि कंपनी को लगभग चार अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था।
अब उन्हीं की राह पर चलते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने भी रोनाल्डो जैसा काम करके दिखाया है। टी 20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 65 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए।
वॉर्नर ने मीडिया के साथ बातचीत शुरू करने से पहले टेबल पर रखी कोका कोला की बोतल को हटा दिया लेकिन, बाद में वार्नर ने बोतलों को वापस टेबल पर रख दिया। उन्होंने ये रोनाल्डो की नक़ल मजाकिया अंदाज में की।
"If it's good enough for Cristiano, it's good enough for me" 😂 #DavidWarnerpic.twitter.com/2nwVOR95YE
— Ryan (@ryandesa_07) October 29, 2021
वॉर्नर ने सपोर्ट स्टाफ से पहले पूछा कि क्या वह इसको अपनी टेबल से हटा सकते हैं और उन्होंने दोनों बोतलों को अपने हाथ में ले लिया लेकिन उससे कुछ ही समय बाद उनसे वह बोतल वापस रखने को बोल दिया गया।
वॉर्नर ने बोतल को रखा और स्माइल करते हुए बोले, ‘यह क्रिस्टियानो के लिए अच्छी है, तो यह मेरे लिए भी अच्छी होनी चाहिए।’ सोशल मीडिया पर वॉर्नर का फनी वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
'Drink water'
— krajiv68 (@krajiv681) July 23, 2021
Cristiano Ronaldo removes Coca-Cola bottles at start of #Euro2020 press conference pic.twitter.com/ucmyvdu9eC
रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने पास से कोका कोला की बोतलों को हटा दिया था और रिपोर्ट्स की मानें तो इससे कंपनी को चार अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था।
36 वर्षीय रोनाल्डो ने पानी की बोतल को उठाते हुए पुर्तगाली में कहा थ, ‘‘एग्वा’’ जिससे यह लगा कि वह लोगों से ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ के बजाय पानी को प्राथमिकता देने के लिए कह रहे है।
काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे वॉर्नर ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.76 का रहा। साथ ही साथ अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए।
वहीं कप्तान फिंच ने 23 गेंदों में 37 रन बनाये और स्टीव स्मिथ 28 रन बनाकर नाबाद रहे। इनकी बेहतरीन पारियों की बदौलत और गेंदबाज़ों के मिले-जुले प्रदर्शन के कारण टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की।