चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार, 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2021 इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स 2014 के एडिशन के बाद फाइनल में पहुंची है।
क्वालीफायर-2 में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से मात दी थी। क्या कोलकाता चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ आईपीएल 2012 वाले प्रदर्शन को दोबारा दोहरा पायेगी। ये देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार फाइनल में पहुंची है। धोनी की कप्तानी वाली टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
Head to Head: CSK vs KKR दोनों टीमों ने अभी तक एक-दूसरे के ख़िलाफ़ 27 मैच खेले है और जिसमें से चेन्नई ने 17 मैच जीते है और 9 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते है और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है। यूएई में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए है जिनमें से कोलकाता ने एक और चेन्नई ने 2 मैच अपने नाम किये है।
टीम न्यूज़ CSK vs KKRचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज शानदार फॉर्म में चल रहे है और उन्होंने पिछले मैच में 70 रन की पारी खेली थी और इसके अलावा वो इस सीज़न में एक शतक भी लगा चुके हैं। वो इस सीज़न मैचों में 603 रन बना चुके है और वहीं दूसरे फाफ डु प्लेसिस भी शानदार फॉर्म में है।
उनके अलावा पिछले मैच में रॉबिन उथप्पा ने भी बेहतरीन पारी खेली थी ये चेन्नई के लिए अच्छी बात है और धोनी भी पिछले मैच में अच्छी लय में दिखाई दिए थे। वही गेंदबाज़ी में जोश हेज़लवुड, शार्दुल ठाकुर और जडेजा, मोईन अली उनका अच्छा साथ दे रहे है। टीम में बदलाव हो ऐसी उम्मीद कम है।
CSK संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, जोश हेज़लवुड
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
कोलकाता की टीम ने पिछले मैच में दिल्ली के ख़िलाफ़ क्वालीफायर 2 में रोमांचक जीत हासिल की थी और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। चेन्नई की तरफ़ से कोलकाता के भी सलाम बल्लेबाज़ वेंकेटेश अय्यर और शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में है। जहां वेंकेटेश ने 9 मैचों में 125.00 के स्ट्राइक रेट के साथ 320 रन बनाए है।
वहीं शुभमन गिल ने 16 मैचों में 118.94 के स्ट्राइक रेट के साथ 427 रन बनाये है। नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी भी बल्लेबाज़ी से अच्छा काम कर रहे है लेकिन कोलकाता की चिंता का कारण उनके सीनियर खिलाड़ी कप्तान मॉर्गन और दिनेश कार्तिक के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है।
अगर कोलकाता को मैच जीतना है तो इनको रन बनाने होंगे। वही गेंदबाज़ी में स्पिन तिकड़ी वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन और सुनील नरेन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। वही तेज गेंदबाज़ी में लॉकी फर्ग्यूसन और शिवम मावी ने भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। लॉकी फर्ग्यूसन ने पैट कमिंस की कमी नहीं खलने दी है।
KKR संभावित प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती
CSK vs KKR मैच डिटेल्स
स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई दिनांक और समय: 15 अक्टूबर शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: KKR vs RR
दुबई की पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतरीन रही है। लेकिन हाल ही में, ट्रैक के थोड़ा धीमा होने के संकेत मिले हैं। मौजूदा आईपीएल में 11 में से नौ मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने अपने नाम किये है। दुबई में पिछले 11 मैचों की बात करें तो 9 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किये है।