शॉन पोलाक ने सीएसके मैनेजमेंट को ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन करने की सलाह दी है क्योंकि उनका मानना है कि 24 वर्षीय यह बल्लेबाज़ आने वाले समय में चेन्नई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।
पोलाक ने साथ ही साथ फाफ डु प्लेसिस और रवींद्र जडेजा को भी रिटेनकरने के लिए कहा है। मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके की रिटेंशन पॉलिसी पर शॉन पोलाक ने बताया क्यों इन तीनों को चेन्नई सुपर किंग्स को रिटेन करना चाहिए।
शॉन पोलाक ने कहा की, “आपको ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी टीम में रखना ही होगा। आगे चलकर, मेरा मानना है कि वो चेन्नई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
जडेजा को इसलिए रिटेन करना चाहिए क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते है और मेरी राय में धोनी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
वो मेंटॉर या कुछ और भूमिका टीम के लिए निभाएंगे। मैं चाहता हूँ कि चेन्नई का मैनेजमेंट फाफ डु प्लेसिस, रविंद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन करें।”
पोलाक के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा भी चाहते है कि एमएस धोनी मेंटॉर की भूमिका में दिखाई दे। उनके अगली साल खेलने के चांस कम ही है।
इन दोनों पूर्व क्रिकेटर्स को लगता है कि धोनी अगले सीज़न में युवाओं को मौका देने के लिए नहीं खेलेंगे ताकि सीएसके आने वाले समय में एक मजबूत टीम खड़ी कर सके।
आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 136.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाये थे और ऑरेंज कैप हासिल की थी और वो ऐसा करने वाले आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है।
आईपीएल 2021 में ऋतुराज 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। आईपीएल 2021 में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामलें में फाफ डु प्लेसिस दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने फाइनल मैच में भी कोलकाता के ख़िलाफ़ 59 गेंदों में 86 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
डु प्लेसिस ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 138.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 633 रन बनाये थे। डु प्लेसिस ने इस सीज़न में 6 अर्धशतक भी जड़े है। वहीं रविंद्र जडेजा ने 16 मैचों में 145.51 के स्ट्राइक रेट के साथ 227 रन बनाये।
इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला। साथ ही साथ गेंदबाज़ी में उन्होंने 7.06 के इकॉनमी रेट से 13 बल्लेबाज़ों को आउट किया।