साल 2021 के समाप्त होने के साथ अब साल 2022 में क्रिकेट मैदान पर दिखने वाली भिड़ंत को देखने के लिए क्रिकेट फैंस तैयार है।
नए साल की शुरुआत ही टेस्ट क्रिकेट से देखने को मिल चुकी हैं। जिसमें पहली जनवरी को ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
वहीं टीम इंडिया का भी साल 2022 का शेड्यूल पिछले साल ही तैयार हो गया था। इस साल टीम इंडिया को जहां ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी करनी है।
वहीं टीम की नजर साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर भी टिकी होंगी। साल 2021 में सिर्फ 6 वनडे मैच खेलने वाली भारतीय टीम अब इस साल अधिक इस फॉर्मेट में सीरीज खेलते हुए दिखाई दे सकती है।
हालांकि इस साल टीम इंडिया अपनी क्रिकेट यात्रा को साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट से कर चुकी हैं। वहीं इसके बाद इसी दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
उसके बाद घेरलू मैदान पर उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के अलावा श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।
इसमें बाद टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी जहां पर टेस्ट सीरीज का बचा हुआ एक मैच खेला जाएगा।
उसके बाद दोनों ही टीमों के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज भी खेली जाएगी। वहीं अक्टूबर-नवंबर में टीम लिमिटेड ओवरों के नए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड खेलेगी।
अब यह देखना दिलचस्प होगा क्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार ट्रॉफी जितवाने वाले रोहित भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जितवा पाएंगे।
2022 टीम इंडिया के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको टीम इंडिया का 2022 का पूरा शेड्यूल बताने जा रहे है।
टीम इंडिया का साल 2022 का पूरा शेड्यूल:
जनवरी 2022
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा
3 से 7 जनवरी- दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग, 11 से 15 जनवरी- तीसरा टेस्ट मैच, केपटाउन, 19 जनवरी-पहला वनडे, पर्ल , 21 जनवरी- दूसरा वनडे, पर्ल, 23 जनवरी- तीसरा वनडे, केपटाउन
फरवरी 2022
वेस्टइंडीज करेगी भारत का दौरा
6 फरवरी- पहला वनडे मैच, अहमदाबाद, 9 फरवरी- दूसरा वनडे मैच, जयपुर, 12 फरवरी- तीसरा वनडे मैच, कोलकाता, 15 फरवरी- पहला टी-20 मैच, कटक, 18 फरवरी- दूसरा टी-20 मैच, विशाखापट्टनम, 20 फरवरी- तीसरा टी-20 मैच, त्रिवेंद्रम
फरवरी-मार्च (2022)
श्रीलंका भारत के दौरे पर आएगी
25 फरवरी- पहला टेस्ट मैच, बैंगलोर, 5 मार्च- दूसरा टेस्ट मैच, मोहाली, 13 मार्च- पहला टी-20 मैच, मोहाली, 15 मार्च- दूसरा टी-20 मैच, धर्मशाला, 18 मार्च- तीसरा टी-20 मैच, लखनऊ
मार्च-मई (2022)
इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन
जून 2022
दक्षिण अफ्रीका करेगी भारत का दौरा
9 जून- पहला टी-20 मैच, चेन्नई, 12 जून- दूसरा टी-20 मैच, बैंगलोर, 14 जून- तीसरा टी-20 मैच, नागपुर, 17 जून- चौथा टी-20 मैच, राजकोट, 19 जून – 5वां टी-20 मैच, दिल्ली
जुलाई 2022
भारत करेगी इंग्लैंड का दौरा
1 जुलाई- रिशेड्यूल 5वां टेस्ट मैच, बर्मिंघम, 7 जुलाई- पहला टी-20 मैच, साउथैम्पटन, 9 जुलाई- दूसरा टी-20 मैच, बर्मिंघम, 10 जुलाई- तीसरा टी-20 मैच, नॉटिंघम, 12 जुलाई- पहला वनडे मैच, लंदन, 14 जुलाई- दूसरा वनडे मैच, लंदन, 17 जुलाई- तीसरा वनडे मैच, मैनचेस्टर
सितंबर 2022
श्रीलंका में टी-20 एशिया कप
सितंबर-नवंबर 2022
ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर आएगी
4 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैच
16 अक्टूबर से 13 नवंबर
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन
नवंबर 2022
टीम इंडिया करेगी बांग्लादेश का दौरा
2 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच
दिसंबर 2022
श्रीलंका करेगी भारत दौरा
5 वनडे मैच