ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर कैमरून ग्रीन वर्तमान युग में टॉप क्लास के ऑलराउंडरों में से एक है। वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉचर्स के लिए भी खेलते हुए दिखाई देते हैं।
23 वर्षीय ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 14 टेस्ट मैच खेले है और 36.1 की औसत से 723 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए 32.12 के औसत की मदद से 16 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 वनडे मैच खेले है और 58 की औसत से 290 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है। वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.03 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने 8 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 173.75 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 139 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए ग्रीन 8.9 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
आईपीएल एक रोमांचक अवसर होगा, यहां हर कोई आईपीएल के बारे में बहुत कुछ बोलता हैं- कैमरून ग्रीन
इस बीच, युवा ऑलराउंडर ने कैश-रिच इंडियन प्रीमियर लीग के बारे में बात की। यह कोई रहस्य नहीं है कि भारत का प्रमुख टी20 टूर्नामेंट दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 टूर्नामेंट है।
🚨 JUST IN 🚨
👉 Cameron Green officially confirms his participation in the IPL 2023 auction 🏆
👉 Green is likely to end up among the top three expensive players in the mini-auction 💰#SanjuSamson #INDvNZ pic.twitter.com/0u2CAHez0M
— SportsBash (@thesportsbash) November 28, 2022
इसके अलावा उन्होंने पुष्टि की है कि वह आईपीएल 2023 नीलामी में हिंसा लेंगे। आईपीएल ने ने नयी प्रतिभाओं को अपनी स्किल्स दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान किया है।
युवा भारतीय प्रतिभाओं के अलावा, विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर दिया जाता हैं। इसके अलावा फ्रेंचाइजी सही प्रतिभाओं को खरीदने के लिए पैसों की भी परवाह नहीं करते हैं।
वहीं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने कहा कि आईपीएल एक रोमांचक अवसर होगा। उन्होंने आगे कहा कि हर कोई कैश रिच आईपीएल के बारे में बहुत कुछ बोलता हैं।
फ्रेंचाइजियों ने हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप और अन्य घरेलू क्रिकेट लीगों में भी प्रतिभाशाली संभावनाओं पर लगातार नजर रखी है।
यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आईपीएल को लेकर कैमरून ग्रीन का भविष्य क्या होता है। उनकी हरफनमौला क्षमता को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन पर बड़ी रकम खर्चने से भी पीछे नहीं हटेंगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल 2023 की मेगा नीलामी 15 दिसंबर को कोच्चि में होगी।