पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने फरवरी में क्रिकेट के मैदान पर वापसी के संकेत दे दिए है और बायें हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 2017 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेली गई आक्रामक शतकीय पारी के वीडियो के साथ सोमवार रात को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी दी।
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस टूर्नामेंट या टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले है।
कैंसर जैसी गंभीर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले युवराज ने कटक (2017) में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 127 गेंद पर 21 चौके और तीन छक्के की मदद से 150 रन जड़े थे। यह युवराज का आखिरी इंटरनेशनल हंड्रेड था।
View this post on Instagram
वर्ल्ड कप 2011 में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ का खिताब अपने नाम करने वाले युवराज ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘तकदीर भगवान तय करते है। पब्लिक की डिमांड पर फरवरी में फिर से पिच पर वापसी करने जा रहा हूँ।
इस अहसास से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। आपके प्यार और शुभकामनाओं लिए आपका आभार ये मेरे लिए काफी जरुरी है।
हमेशा समर्थन करते रहें । भारतीय टीम हमारी टीम है और यही एक सच्चे प्रशंसक की निशानी मानी जाती है कि वह मुश्किल समय में भी टीम का साथ दे।’’
टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2011 ओडीआई वर्ल्ड कप विजेता टीम के नायक रहे युवराज ने 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के जड़े थे।
युवराज की उस उस पारी को प्रशंसक आज भी याद करते है। युवराज हालांकि ग्लोबल टी20 लीग और ‘रोड सेफ्टी लीग’ में खेलते हुए दिखाई दे चुके है। युवराज सिंह ने अपने करियर में 402 मैच खेले है और 11778 रन बनाये है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों मिली बुरी हार के बाद ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई प्रशंसक फिर से उन्हें और धोनी को फिर से नेशनल राष्ट्रीय टीम में शामिल करने को कह रहे है।