भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल की लीडरशिप पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें नहीं लगता राहुल एक लीडर है। पिछले दो सालों में राहुल ने 25 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है और इसमें से 14 मैचों में मैच अपने नाम किये है।
टीम आईपीएल के पिछले दो सीज़न से छठे स्थान पर ही रही है और इस सीज़न में भी पंजाब का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है। पंजाब की टीम अंकतालिका में 10 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज़ है।
अजय जडेजा ने एक इंटरव्यू में कहा, “अगर आप राहुल को देखेंगे तो वह पिछले दो साल से टीम की कप्तानी करते हुए आ रहे है। मुझे के एल राहुल को देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि वह एक लीडर हैं। टीम कभी भी अच्छे या बुरे फेज से गुजर रही हो पर हमारा ध्यान कभी उनकी तरफ़ नहीं गया।
पंजाब की टीम जो आज खेल रही है और जो बदलाव उनकी टीम में देखने को मिलते है, आपको क्या लगता है यह सब राहुल ने किया है।”
उन्होंने कहा, “कोई भी भारतीय कप्तान अपनी फिलोस्फी के आधार पर ही टीम का कप्तान बनता है। उसमें लीडरशिप की क्वालिटी होनी चाहिए और ऐसा मुझे राहुल में नज़र नहीं आया है। वह काफ़ी नरम होकर बोलते हुए दिखाई देते है और सभी चीजों में एडजस्ट करने में लग जाते हैं।”
जडेजा ने कहा कि राहुल महेंद्र सिंह धोनी की तरह शांत रहते हैं लेकिन जब पंजाब की कप्तानी करते है तो वो अपने ऊपर ज़्यादा ज़िम्मेदारी नहीं लेते है। वहीं के एल राहुल की बल्लेबाजी की बात करें तो वो इस सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामलें में नंबर 1 पर है।
उनके नाम 12 मैचों में 129.09 की औसत से 528 रन दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए है। इसके अलावा राहुल लगातार चौथे सीजन में 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए है, विराट कोहली भी ऐसा कारनामा नहीं कर पाए है।
2018 में केएल राहुल जब पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) में शामिल हुए और उस साल उन्होंने 146.49 के स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए थे। तब से PBKS बावजूद 50+ का औसत बनाए रखा है।
2017 में चोट के कारण वो खेले नहीं थे। 2019 में उन्होंने 14 मैचों में 135.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 593 रन बनाये। 2020 में 14 मैचों में 129.34 के स्ट्राइक रेट के साथ 670 रन बनाये थे और अब 2021 में वो 12 मैचों में 528 रन बना चुके हैं।
अजय जडेजा सभी सफल भारतीय क्रिकेटरों के पीछे पड़े रहते हैं और कप्तानी को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। राहुल से पहले वह धोनी और कोहली के पीछे पड़े हुए थे। एक क्रिकेटर के रूप में अजय जडेजा अतीत में मैच फिक्सिंग के आरोप में बैन कर दिए गए थे।