दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 विश्व कप 2021 के सबसे बड़े मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी 20 वर्ल्ड कप में लगातार मिल रही 5 जीत को 6 जीत में बदलना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। गेंदबाज़ों ने उससे ज़्यादा निराश किया। भारत की गेंदबाज़ी की तारीफ दुनिया भर में होती थी लेकिन इस मैच में वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने आराम से 17.5 ओवरों में यह मैच अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कभी ना हारने का 29 साल से चला आ रहा रिकॉर्ड भी टूट गया।
तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस वज़ह से भारत को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा।
दुबई में मैच था तो टॉस का रोल काफ़ी अहम होने वाला था। टॉस पाकिस्तान के हक़ में गया और उन्होंने गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया क्योंकि दुबई में रनों का पीछा करने वाली टीम ने यहाँ ज़्यादातर मैच जीते है और ऐसा ही इस मैच में हुआ।
ओस गिरने के चलते दूसरी पारी में बैटिंग करना काफ़ी आसान हो गया था। पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने बाबर आज़म के टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले को सही ठहराते हुए शुरुआत के ही ओवरों में भारत को बैकफुट पर खिसका दिया।
टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल पर सबकी नजरें थी कि वो भारत को अच्छी शुरुआत प्रदान करेंगे लेकिन दोनों में से कोई बल्लेबाज़ नहीं चला। जहां रोहित पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हो गए।
वहीं राहुल 8 गेंदों में 3 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा को भी उन्होंने ही एलबीडबल्यू आउट किया था।
इन दोनों के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने आये लेकिन वो भी हसन अली की गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, विराट के आउट हो जानें के बाद आखिरी ओवरों में टीम को हार्दिक पांड्या से बड़े शॉट्स की उम्मीद थी।
लेकिन हार्दिक बड़े शॉट्स लगाने में नाकाम रहे। उन्होंने 11 रन 8 गेंदों पर बनाये। वहीं जडेजा भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 13 बनाकर आउट हो गए।
152 रनों का बचाव करने उतरी विराट कोहली की टीम को मैच जीतने के लिए जल्द से जल्द विकेट लेने की ज़रूरत थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी न तो विकेट ले पायी और न ही रन को रोक पायी।
बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान ने भारतीय गेंदबाज़ों को आसानी से खेला। पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद मैच में चुनी प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाये जा रहे है कि रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाया।
गेंद से अच्छा कर रहे शार्दुल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया और साथ ही साथ हालिया फॉर्म को देखते हुए इस मैच में हार्दिक पांड्या की जगह ईशान किशन को खिलाया जा सकता था।