महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की भी कप्तानी की है।
2016 और 2017 में, जब सीएसके को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था। तब वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आये थे।
उन्होंने 2016 एडिशन में टीम की कमान संभाली थी और उस समय टीम के उनके साथी श्रीलंका के थिसारा परेरा ने धोनी के साथ बल्लेबाजी करते हुए एक ‘स्पेशल मूमेंट’ को याद किया है।
पुणे फ्रेंचाइजी के लिए केवल एक सीजन खेलने वाले परेरा ने एमएस धोनी के साथ साझेदारी को याद किया और उस पल का खुलासा किया जब उन्हें लगा कि “धोनी मेरे भाई की तरह है।”
परेरा ने न्यूज 9 को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए एमएस धोनी के साथ एक स्पेशल मूमेंट याद है।
यहीं मुझे लगा कि धोनी मेरे भाई की तरह हैं। एक मैच में हमने 35 रन पर 5 विकेट खो दिए थे और मैं बल्लेबाजी करने उतरा।
एमएस नॉन-स्ट्राइकर थे। वह मेरे पास आये और कहा हाय, टीपी। चलो बस बल्लेबाजी करते है। मैंने अपनी पहली गेंद को डिफेंस किया और वह फिर मेरे पास आये- अरे, टीपी। आप क्या कर रहे हो?
मैंने कहा, मैं सिर्फ गेंद देख रहा हूं। उनका जवाब बहुत खास था, कुछ ऐसा जिसकी मुझे उस समय के स्कोरकार्ड से उम्मीद नहीं थी।
धोनी ने कहा था कि नहीं नहीं। मैंने तुम्हें चुना क्योंकि तुम गेंद को बहुत दूर तक मार सकते हो। जाओ अटैक करों।”
“उसके बाद से मैंने हर गेंद को हिट करना शुरू कर दिया था। मैंने 18 गेंद में 40 रन की पारी खेली, जिसने हमें मैच में वापस ला दिया।
धोनी 20 वें ओवर तक खेले और हमने 35-5 से 170 या 180 रन बनाए और इसलिए एमएस के अंडर खेलना हमेशा खास होता है। वह सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक है।”
परेरा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेल चुके हैं। वो 2016 के बाद से आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आये है।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 37 मैच खेले और 137.46 के स्ट्राइक रेट की मदद से 422 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.73 के इकॉनमी रेट से 31 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
धोनी ने 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए 30 मैच खेले और 574 रन अपने नाम करने में कामयाब हुए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।