क्रिकेट में वैसे तो कई नियम है लेकिन उनमें से एक मांकडिंग को हमेशा एक विवादित नियम के रूप में देखा गया है। इसको खेल भावना के विपरीत नमाना जाता था।
एमसीसी द्वारा क्रिकेट से जुड़े कई नियमों में बदलाव करने का ऐलान कर दिया गया है जिसमें मांकडिंग भी शामिल है। ‘
क्रिकेट के नियमों में हुए इस बदलाव के कारण मांकडिंग पर होने वाली बहस पर ब्रेक लग गया है। हालांकि, नियमों में हुए सभी बदलाव 1 अक्टूबर से लागू किये जाएंगे।
सभी क्रिकेट फैंस को इस बारे में जानकारी होगी कि एमसीसी के सुझावों के बाद ही आईसीसी कोई नियम लागू कर सकती है।
अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी इन्हीं बदले हुए नियमों के अंतर्गत खेला जाएगा। एक अक्टूबर से मांकडिंग को रन आउट कहा जाएगा।
मांकडिंग की बात की जाए तो यह क्रिकेट में आउट होने का एक ऐसा तरीका है, जिसमें नॉन स्ट्राइकर बैटर आउट हो जाता है।
दरअसल, यदि नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकला जाता है।
तो ऐसी स्थिति में यदि गेंदबाज गिल्लियां बिखेर देता है तो नॉट स्ट्राइकर के बल्लेबाज को आउट मान लिया जाता है।
मांकडिंग का सबसे यादगार किस्सा आईपीएल 2019 में देखने को मिला था जब रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग कर दिया था।
रविचंद्रन अश्विन उस वक्त पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे थे जबकि बटलर राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे थे।
इस मांकडिंग के बाद, अश्विन को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। वहीं कुछ फैंस ने उनकी तारीफ भी की थी। वहीं इसके अलावा एमसीसी ने कैच आउट को लेकर भी बड़ा बदलाव किया है।
दरअसल, जब स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज किसी गेंद को हिट करता है तब दोनों छोर पर खड़े बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ते हैं।
ऐसी स्थिति में, यदि कैच होने से पहले यदि स्ट्राइक और नॉन स्ट्राइक बल्लेबाज एक दूसरे को क्रॉस कर लेते है तो अगली गेंद पर नॉन स्ट्राइक बल्लेबाज स्ट्राइक पर आ जाता था।
वहीं अब एमसीसी (MCC) ने इस नियम को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। आईसीसी के नियम 18.11 के अनुसार जब भी कोई बल्लेबाज कैच आउट होगा तो नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लिया करेगा।
हालांकि, यदि बल्लेबाज ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होगा तो पहले की ही तरह नॉन स्ट्राइक का बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा। हालांकि, अब देखना दिलचस्प रहेगा कि क्रिकेट के इन नियमों को लेकर क्रिकेटर्स और फैंस का क्या कहना है।
क्रिकेट के हर नियम में किसी भी मैच के रिजल्ट को बदलने की क्षमता होती है। ऐसे में, इन नियमों के लागू होने के बाद क्रिकेट में क्या बदलाव देखने को मिलता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। ये सारे नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे।