रोहित शर्मा ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए नहीं लौटेंगे। भारतीय कप्तान ने ढाका में दूसरे वनडे के दौरान अपना बायां अंगूठा चोटिल करवा बैठे थे।
इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। उन्हें घर वापस जाना पड़ा और वो तीसरे वनडे मैच से भी बाहर हो गए थे। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से भी वो बाहर हो गए थे।
वहीं खबर आयी कि रोहित दूसरे टेस्ट से पहले फिटनेस हासिल कर लेंगे और उनके चयन के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है।
हालांकि दाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज बाहर हो गया है। उनकी अनुपस्थिति में उपकप्तान केएल राहुल, जिन्होंने रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाली थी। वो अपनी इस भूमिका को निभाना जारी रखेंगे।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय कप्तान रोहित का अंगूठा पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है जिस वजह से वो बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
उन्हें थोड़ी जकड़न हो रही है और चूंकि टीम को आगे कई महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी है। इसलिए मैनेजमेंट ने इस समय कप्तान को जोखिम में नहीं डालने का फैसला किया है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रोहित इस समय मुंबई में हैं और बल्लेबाजी करने में कामयाब रहे होंगे लेकिन उनके फील्डिंग करने पर संदेह मंडरा रहा है।
मेडिकल टीम को लगता है कि फील्डिंग के दौरान दोबारा चोट लगने पर चोट गंभीर हो सकती हैं। हालाँकि, भारतीय कप्तान के श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी घर में शुरू होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में वापसी करने की प्रबल संभावना है।
रोहित के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज है 3000 से ज्यादा रन
रोहित के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 45 मैच खेले है और 46.13 के औसत की मदद से 3137 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक, 1 दोहरा और 14 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लिया है। इसी के साथ उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऐसे में वो अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम को हराकर सीरीज में उनका 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगा।
सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत 22 दिसंबर से शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में होगी।
भारतीय टीम का स्क्वॉड
शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव
उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, श्रीकर भरत, नवदीप सैनी, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट