आईसीसी टी -20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में किया गया है और यह टूर्नामेंट अभी बहुत ही अच्छे तरीके से चल रहा है और इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत द्वारा की जा रही है।
इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था और टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सुपर-12 हो रहा है
आईसीसी के इस मेगा इवेंट में दुनिया भर की टीमों ने हिस्सा लिया है और उन देशों से खेलने वाले खिलाड़ी कुछ ऐसे भी है जिन्होंने जन्म किसी लिया है और खेल किसी और देश से रहे है।
आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे जो अपनी मातृभूमि को छोड़कर किसी और देश के लिए खेल रहे है।
सलामी बल्लेबाज़- जेसन रॉय और डेवोन कॉनवे
इंग्लैंड के स्टार प्लेयर और सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय और न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे साउथ अफ्रीका में पैदा हुए थे। दोनों ही खिलाड़ी के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई दे रहे है।
हालांकि कॉनवे अभी टी 20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने नहीं आ रहे है। रॉय और डेवोन कॉनवे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते है।
मिडिल आर्डर- ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), इयोन मॉर्गन (कप्तान) और रिची बेरिंगटन
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे ग्लेन फिलिप्स और रिची बेरिंगटन भी कॉफी बेहतरीन खिलाड़ी है। हालांकि, ये दोनों ही अपने जन्मवाले देश दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं बल्कि किसी अन्य देश के लिए खेलते हैं।
ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं, और इस टी 20 वर्ल्ड कप में खेल रहे है। जबकि रिची बेरिंगटन स्कॉटलैंड के लिए खेलते है। वहीं इयोन मोर्गन आयरलैंड में पैदा हुए थे और इंग्लैंड के लिए खेलते है और इस समय कप्तान भी है और वो इस प्लेइंग इलेवन की भी कप्तानी करेंगे।
ऑलराउंडर- डेविड विसे, इमाद वसीम और सिमी सिंह
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डेविस विसे इस प्लेइंग इलेवन के बड़े ही दिलचस्प खिलाड़ी है 2016 के टी 20 वर्ल्ड कप में वो दक्षिण अफ्रीका की तरफ़ से खेले थे और इस बार वो अपनी मातृभूमि नामीबिया की ओर से इस टी 20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
वेल्स में जन्मे इमाद वसीम हैं जो कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की और से खेलते हुए दिखाई दे रहे है। इसके अलावा, स्पिन ऑलराउंडर सिमी सिंह भारत में पैदा हुए थे लेकिन, वह आयरलैंड चले गए थे और अब आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।
गेंदबाज़- क्रिस जॉर्डन, टॉम करन और ईश सोढ़ी
वेस्टइंडीज में जन्मे क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड टीम के लिए खेलते है और इस टी 20 वर्ल्ड कप में भी वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए एक और खिलाड़ी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है।
दक्षिण अफ्रीका में पैदा होने वाले तेज गेंदबाज़ टॉम करन भी क्रिस जॉर्डन की ही तरह इंग्लैंड टीम के लिए खेलते ह
न्यूजीलैंड टीम के स्पिनर ईश सोढ़ी भी इस प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी है। भारत मे जन्मे सोढ़ी इस आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है।
एक देश में जन्म लेकर किसी दूसरे देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), इयोन मॉर्गन (कप्तान), रिची बेरिंगटन, इमाद वसीम, डेविड विसे, सिमी सिंह, क्रिस जॉर्डन, टॉम कुरेन और ईश सोढ़ी।