टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट में होता है, जिसमें किसी गेंदबाज को विकेट हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
जिसमें बल्लेबाज आसानी से या फिर कोई गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाते हुए नहीं दिखाई देता है। ऐसी स्थिति में गेंदबाज को लगातार सटीक लाइन लेंथ पर बॉल को डालने की कोशिश करनी पड़ती है, ताकि बल्लेबाज कोई गलती करने पर मजबूर हो सके।
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के कभी भी विकेट हासिल करना आसान काम नहीं रहा है। क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक से एक शानदार खिलाड़ी हमेशा देखने को मिले हैं।
जिनको विकेट पर लंबे समय तक खेलने में काफी मजा आता था और इसी कारण विदेशी जमीन पर भी भारतीय टीम क बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलता है।
हालांकि कुछ ऐसे भी गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसके बाद हम आपको ऐसे ही 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे।
5- नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2017 में भारत के दौर पर आई हुआ थी, जिसमें दोनों ही टीमों के बीच में बैंगलोर के मैदान में टेस्ट मैच खेला जा रहा था।
इस मैच में स्पिन पिच का लाभ उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने अकेले भारतीय पारी के 8 विकेट सिर्फ 50 रन देकर हासिल कर लिए।
लियोन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 101 मैच खेले है और 32.07 की औसत के साथ 403 विकेट हासिल किये है।
4- लांस गिब्स
साल 1962 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर थी, जिसमें दोनों ही टीमों के बीच में ब्रिजटाउन के मैदान पर मैच खेला गया था।
इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से खेल रहे ऑफ स्पिन गेंदबाज ने भारतीय टीम की पारी में सिर्फ 38 रन देकर 8 विकेट हासिल किए जो उनके करियर का टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा।
वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने 79 टेस्ट मैच खेले है और 29.09 की औसत के साथ 309 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं।
3- फ्रेड ट्रुमन
इंग्लैंड टीम के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फ्रेड ट्रुमन ने साल 1952 में भारतीय टीम के दौरे पर, मैनचेस्टर के मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में अपनी गेंदों का कमाल दिखाया था।
फ्रेड ने इस मैच में भारतीय टीम की पारी के दौरान सिर्फ 31 रन खर्च करते हुए 8 विकेट हासिल किए थे। ट्रुमन के करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड को 67 मैच में रिप्रेजेंट किया है। इस दौरान उन्होंने 21.57 की औसत के साथ 307 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
2- जैक नोरिगा
साल 1971 भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। जहां पर दोनों ही टीमों के बीच में पोस्ट ऑफ स्पेन के मैदान में टेस्ट मैच खेला गया।
जिसमें विंडीज टीम की तरफ से खेल रहे ऑफ स्पिन गेंदबाज जैक नोरिगा ने भारतीय पारी के दौरान 95 रन देकर 9 विकेट हासिल कर लिए थे।
यह उनके 4 टेस्ट मैचों के छोटे से करियर में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था। इस छोटे से करियर में उन्होंने कुल 29.00 की औसत के साथ 17 विकेट चटकाए है।
1- एजाज पटेल
साल 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इसके बाद न्यूजीलैंड की तरफ से खेल रहे स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने भारतीय टीम की पहली पारी को अकेले ही समेट दिया। जिसके बाद वह वर्ल्ड क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए।
इस फिरकी गेंदबाज ने अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले है और 27.13 की औसत के साथ 43 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं।