इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में खेलने वाली दो टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा कि दुबई में 14 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टीम ने 2009 में टी 20 वर्ल्ड कप जीता था। वही इंग्लैंड की टीम ने 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
बेन स्टोक्स ने ये बात टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार तीसरे जीत मिलने के बाद कहीं है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात दे दी थी।
पाकिस्तान ने इससे पहले 24 अक्टूबर को दुबई में भारत को 10 विकेट से हार का स्वाद चखाया था। इसके बाद पाकिस्तान टीम ने अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को भी 5 विकेट से हरा दिया था और अब इन तीन जीत के साथ ही वो अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज है।
England vs Pakistan Final ???
— Ben Stokes (@benstokes38) October 29, 2021
इस हिसाब से उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफ़ी ज़्यादा है। स्टोक्स ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान के मैच पूरा होने के बाद ट्वीट करते हुए कहा, ‘इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान फाइनल?’
इंग्लैंड की बात की जाए वो इस टूर्नामेंट में में लगातार दो जीत हासिल कर चुके है और आज उनका तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ है और ऑस्ट्रलियाई टीम भी दो मैच जीत चुकी हैं।
इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को 55 रन पर ऑलआउट करके आसानी से 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
इसके बाद इयोन मोर्गन की कप्तानी में टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
शनिवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मैदान पर आमने-सामने होंगे। बेन स्टोक्स की बात करें तो उन्होंने मानसिक स्वास्थ पर फोकस करने के लिए इस समय क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है और वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली एशेज सीरीज़ में खेलते हुए दिखाई देने वाले है।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अभी तक 34 टी 20 मैचों में इंग्लैंड को रिप्रेजेंट किया है और इस दौरान उन्होंने 136.84 के स्ट्राइक रेट के साथ 442 रन बनाये है और तेज गति से गेंदबाज़ी करते हुए टी 20 में 19 बल्लेबाज़ों को आउट कर चुके हैं।