रिपोर्ट्स के मुताबिक एरोन फिंच जल्द ही रिटायर होने वाले हैं। फिंच जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की टी20 इंटरनेशनल और वनडे टीमों के कप्तान हैं। वो जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
हालांकि वह टी20 फॉर्मेट में खेल खेलना जारी रखेंगे। एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीता था, जब ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।
फिंच के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 8000 से ज्यादा रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने मात्र 5 मैच खेले है और 27.8 के औसत की मदद से मात्र 278 रन ही बना पाए है। टेस्ट में उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है।
फिंच के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 145 मैच खेले है और 39.14 के औसत की मदद से 5401 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। वनडे में उन्होंने 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए है।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अभी तक 92 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 145.29 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2855 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 17 अर्धशतक देखने को मिले है।
आईपीएल में फिंच के नाम दर्ज है 2000 से ज्यादा रन
फिंच के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मैच खेले है और 128.2 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2091 रन बनाने में कामयाब रहे है। आईपीएल में उनके नाम 15 अर्धशतक दर्ज है।
वहीं उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाये तो उन्होंने 88 मैच खेले है और 35.87 के औसत से 4915 रन बनाये है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 7 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है।
फिंच ने 232 लिस्ट ए मैच भी खेले है और 40.02 के औसत की मदद से 8766 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 51 अर्धशतक देखने को मिले है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है और एरोन फिंच कप्तान होंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
आपको बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से हो रही है और फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।