ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि भारत को फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज के एल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप में पारी का ‘स्तंभ’ बनाये और जिससे कप्तान विराट कोहली पर से दबाव कम हो जाएगा।
ली का कहना है कि 2007 की चैम्पियन भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ खेलेगी।
ली ने ये भी कहा कि इंग्लैंड की टीम अपने अनुभव के दम पर किसी भी टीम के लिए खतरा हो सकती है लेकिन मुझे लगता है कि भारत खिताब का प्रबल दावेदार रहेगा।’
ब्रेट ली ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘इंडियन प्रीमियर लीग के कारण भारत के पास कई युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है और जिनमें तेज गेंदबाज़ भी शामिल है।
भारत का टॉप आर्डर शानदार है लेकिन वर्ल्ड कप में राहुल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते है। मेरी नज़र में राहुल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले है। आईपीएल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
भारत राहुल को बल्लेबाज़ी की धुरी बनाये जिससे कोहली पर दबाव कम हो जाएगा। इससे कोहली अपना नेचुरल गेम दिखा सकते है। बतौर कप्तान कोहली का यह आखिरी टूर्नामेंट है तो वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहते होंगे।’’
सूर्यकुमार यादव को लेकर ली ने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव भारतीय अगले स्टार होने वाले है।’’ साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बेस्ट टीम चुनी है और वो भारत को चुनौती दे सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दुबई में 20 अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलने उतरेंगे। केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं किया और अंकतालिका में छठे स्थान पर रही।
राहुल ने 13 मैचों में 138.80 के स्ट्राइक रेट के साथ 626 रन बनाये है। वहीं सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामलें में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ है उन्होंने 137.35 के स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाये।
राहुल का शानदार फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी बात है।