भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से करने वाली है।
ऐसे में टीम इंडिया के पास अभी काफी समय है अपने सभी खिलाड़ियों को आखिरी बार आजमाने का और यह पता करने का कौन से वह बेस्ट 11 खिलाड़ी होंगे जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के हकदार हैं।
भारतीय टीम ने आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा अन-ऑफिशियल अभ्यास मैच खेला जिसमें ऑस्ट्रेलिया की क्लब टीम ने भारत को 36 रनों से मात दी।
मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए डार्सी शॉर्ट (52) और निकोलस हॉब्सन (64) की शानदार पारियों की मदद से 8 विकेटों के नुकसान पर 168 रन बनाये।
जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई।
पंत और दीपक हूडा फिर हुए फ्लॉप
पहले प्रैक्टिस मैच की दूसरे मुकाबले में भी ऋषभ पंत और दीपक हूडा का फ्लॉप शो देखने को मिला।
पंत 11 गेंदों पर सिर्फ नौ रन बना कर चलते बने। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने दीपक हूडा छह रनों का योगदान दे पाए।
एक छोर से भारत के लगातार विकेट गिरते रहे दूसरी तरफ कप्तान राहुल धीमी गति से बल्लेबाजी करते रहे।
उन्होंने 55 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली। राहुल की इस पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।
भारतीय टीम की ओर से सिर्फ तीन ही बल्लेबाजों दस रनों के आंकड़े को पार करने में सफल हो पाए।
दिनेश कार्तिक ने दस और हार्दिक पांड्या 17 रन बनाकर आउट हुए।
रविचंद्रन अश्विन ने की शानदार गेंदबाजी
भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये।
हर्षल पटेल को दो जबकि अर्शदीप सिंह को एक विकेट मिली। भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा और अक्षर पटेल विकेट लेने में नाकाम रहे।
गौरतलब है कि भारत ने पिछले अन-ऑफिशियल अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से मात देकर मुकाबला जीता था। उस मैच में भी भारतीय टीम के कई दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे।