ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंच चुकी हैं। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का भव्य रूप से स्वागत हुआ था। अब इस दौरे पर एक विवाद गहराता जा रहा है।
इस दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के क्रिकेटर एश्टन एगर को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है कि वह पाकिस्तान का दौरा ना करें।
एश्टन एगर को ये धमकी उनकी पार्टनर मैडलीन को भेजी गयी है। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार मैडलीन को मैसेज भेजा गया कि एश्टन पाकिस्तान ना आएं।
अगर वह पाकिस्तान आए तो जिंदा वापस ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल है।
मैडलीन ने इस मैसेज की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दे दी है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में जांच करना शुरू कर दिया है।
पाकिस्तान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता भी इस धमकी की पुष्टि कर चुके हैं। जिसके बाद टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
कहा जा रहा है कि मैडलीन को ये मैसेज एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से भेजा गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची है। ऐसे में पूरी दुनिया की नज़र इसपर टिकी हुई है।
साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हो गया था। उसके बाद से पाकिस्तान में सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेले जा सके है।
वहीं अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साथ में बयान जारी करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी ऑलराउंडर एश्टन एगर को मिली मौत की धमकी की अफवाहों को खारिज कर दिया है।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है। पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को कराची में और तीसरा टेस्ट मैच 21 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।
वहीँ 29 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। सीरीज के सभी मैच रावलपिंडी में खेले जानें है। इसके बाद एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा जोकि रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श
कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, जोश इंगलिस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेपसन।
ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम: एरोन फिंच (कि), स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, बेन मैकडरमोट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन एलिस , केन रिचर्डसन, एडम जंपा।
पाकिस्तान टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फवाद आलम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, शान मसूद, फहीम अशरफ, नौमान अली, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, हसन अली, साजिद खान, शाहीन अफरीदी, जाहिद महमूद।
पाकिस्तान ने अभी तक वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है।