टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। इस मेगा इवेंट के लिए कई टीमें ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच चुकी हैं।
आईसीसी ने भी इस टूर्नामेंट की लगभग सभी तैयारियां कर ली हैं। हाल में ही आईसीसी ने टी20 के इस टूर्नामेंट के लिए अंपायरों की घोषणा की है।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 16 अंपायर अपनी सेवाएं देंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 वाले सभी अंपायर हैं शामिल
आगमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 16 अंपायरों को चुना गया है और खास बात यह है कि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी यही अंपायर टूर्नामेंट का हिस्सा रहे थे।
अंपायरों के अलावा आईसीसी ने टी20 इवेंट के लिए चार मैच रेफरी के नामों की भी घोषणा कर दी है।
अंपायर: एडन होल्डस्टॉक, अलीम डार, अहसान रजा, क्रिस ब्राउन, क्रिस गेफ्नी, जोइल विल्सन, कुमार धर्मसेना, लेंगटन रसेर, मरास एरासमस, माइकल गॉ, नितिन मेनन, पॉल राइफल, पॉल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलब्रो, और रॉडनी टकर।
मैच रेफरी: एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, क्रिस ब्रॉड, डेविड बून, रंजन मदुगुले।
16 अक्टूबर को होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
मालूम हो कि इस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल मुकालबा 13 नवंबर को खेला जायेगा।
सुपर-12 के ग्रुप्स की बात करें तो ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-ए विनर, ग्रुप-बी रनरअप शामिल हैं।
वहीं, ग्रुप-2 में बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ग्रुप-बी विनर, ग्रुप-ए रनरअप शामिल हैं।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हुए करेगी। 23 अक्टूबर को यह दोनों टीमें मेलबर्न में आमने-सामने होंगी।