इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। इस समय चेन्नई की टीम अंकतालिका में 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ है।
चेन्नई की टीम इस सीज़न में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई आ रही है लेकिन सीएसके के कप्तान एमएस धोनी बल्ले से स्ट्रगल करते हुए दिखाई दे रहे है। 40 साल के धोनी ने 13 मैचों की 9 पारियों में 14.00 के औसत से सिर्फ़ 84 रन बनाए हैं। हालांकि क्वालीफायर मैच में उन्होंने टीम को अपने दम पर जीत दिलाई।
इसके अलावा, सोमवार (4 अक्टूबर) को डीसी के खिलाफ मैच में, धोनी ने बेहद धीमा खेलते हुए 27 गेंदों में केवल 18 रन बनाए।
अब इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि धोनी से पहले जैसी बल्लेबाज़ी की उम्मीद करना गलत है जो वो पहले के आईपीएल में किया करते थे।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने कहा, “धोनी ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करने आये लेकिन वो रन बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे और धीमा खेल रहे थे। अब धोनी से वैसी बल्लेबाज़ी की उम्मीद करना जो वो 2011, 2015 या 2017 में कर रहे थे तो वो गलत होगा।
वह गेंद को अच्छी तरह से हिट नहीं कर पा रहे है दिल्ली के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 66 का था। आप कह सकते हैं कि 66 का स्ट्राइक रेट ठीक था, अगर यह होता तो अंबाती रायुडू को भी उसी गति से रन बनाने चाहिए थे।
“चोपड़ा ने यह भी माना कि अंबाती रायुडू ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम के ख़िलाफ़ शानदार पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली। जिसकी वज़ह से टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन बना पायी।
चोपड़ा ने कहा, “अंबाती रायुडू शानदार थे और उन्होंने एक बार फिर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक लेकर गए लेकिन वो विजयी स्कोर नहीं बनाया।” वैसे आपको बता दे अंबाती रायडू ने अब तक इस आईपीएल में 13 मैचों में 155.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 252 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए।