चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2021 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके 2010, 2011, 2018 में भी आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं।
अब भारत के पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस टूर्नामेंट में ख़राब प्रदर्शन करने वाले की आईपीएल 2021 की फ्लॉप प्लेइंग XI टीम बनाई है।
इस टीम की प्लेइंग इलेवन में उन्होंने हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है और ये तीनों ही खिलाड़ी भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए है।
आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल में एक वीडियो में कहा, ‘आईपीएल 14 में कई खिलाड़ियों से उम्मीद थी कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
इसी चीज को लेकर उन्होंने आईपीएल 2021 की फ्लॉप प्लेइंग XI बनाई है। इस प्लेइंग इलेवन में लियाम लिविंगस्टोन और निकोलस पूरन सलामी बल्लेबाज़ रहेंगे।
लिविंगस्टोन ने 5 मैचों में 42 रन बनाए तो वहीं पूरन 12 मैचों में केवल 85 रन ही बना पाए और तीसरे नंबर पर उन्होंने सुरेश रैना को खिलाने का मन बनाया है। रैने ने इस सीज़न में खेले 12 मैचों में 160 रन बनाये है।
चौथे नबर पर केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन खेलेंगे। मोर्गन के बल्ले से इस सीज़न में 17 मैचों में 133 रन निकले है।’
पांचवें नंबर पर भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलेंगे। पांड्या 12 मैचों में केवल 127 रन ही बना पाए थे। छठे नंबर पर रियान पराग को चुना। इसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को टीम में शामिल किया।
इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को जगह दी। डेन क्रिस्चियन भी आकाश की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे। भारत के तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन को उन्होंने आखिरी दो स्थानों पर खेलने के लिए शामिल किया है।
अश्विन ने जहां इस सीज़न में केवल 7 विकेट लिए थे और भवनेश्वर कुमार ने 55.8 के औसत से 13 बल्लेबाज़ों को आउट किया था।
आकाश चोपड़ा की IPL 2021 की फ्लॉप प्लेइंग XI: लियाम लिविंगस्टोन, निकोलस पूरन, सुरेश रैना, इयोन मोर्गन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रियान पराग, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार।