टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान पिछले महीने हो गया था और उसके बाद आईपीएल के दूसरे चरण यूएई में शुरू हो गया।
टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने गए कुछ खिलाड़ियों सूर्यकुमारा यादव, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन आईपीएल के दूसरे चरण में अच्छा नहीं रहा। स्क्वॉड में बदलाव होना चाहिए ऐसी अटकलें चल रही है ।
अब इसको लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ अजीत अगरकर का कहना है कि खराब फॉर्म के बावजूद खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाने ज़रूरत है तथा चयनकर्ताओं किसी भी तरह का बदलाव ना करें तो अच्छा होगा।
एक टीवी शो पर अजीत अगरकर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी टीम में बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा,मेरी नज़र में एक बार जब आपने टीम घोषित कर दी है तो चोट को छोड़कर मेरा मानना है कि बदलाव करने की कोई ज़रूरत नहीं है।
हां, इस समय ऐसे लोग हैं जो ख़राब फॉर्म गुजर रहे है लेकिन उस फॉर्म को बदलने के लिए केवल एक अच्छी पारी चाहिए फ़िर चाहे वह गेंदबाज़ी में बल्लेबाज़ी में होऔर यह आईपीएल खत्म होने के पहले भी हो सकता है।
अजीत अगरकर ने चयनकर्ताओं को लेकर कहा है कि, अगर आपको लगता है कि वर्ल्ड कप के लिए आपने जो15 खिलाड़ी चुने हैं तो मेरी निजी राय ये है कि मैं इन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताऊंगा।
चाहें कोई खिलाड़ी फॉर्म में ही क्यों ना हो। तब भी आपको खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाना की ज़रूरत है क्योंकि चीजों को बदलने में समय नहीं लगता।
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप स्क्वॉड में चुने गए कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खराब फॉर्म से गुजर रहे है। वहीं कुछ खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे वो दूसरे चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा रहे है।
हालांकि राजस्थान के ख़िलाफ़ मैच में ईशान किशन ने 25 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापस आने के संकेत तो दे दिए है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या चयनकर्ता टीम में कुछ बदलाव करेंगे या चुनी गयी टीम पर ही भरोसा करेंगे।