इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का सीजन पहले के सीजनों के मुकाबले काफी ज्यादा रोमांचक होना तय है। अगले सीजन में 2 नई टीमों के शामिल होने से जहां मैचों की संख्या में इजाफा होगा.
वहीं सभी टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेगा। जिसमें मौजूदा सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।
जिसके बाद 2 नई फ्रेंचाइजियों को 25 दिसंबर 2021 तक मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किए गए खिलाड़ियों में 3 को अपनी टीम में शामिल करने का मौका मिला है। जहां एक तरफ कई बड़े नाम मेगा ऑक्शन को लेकर रिलीज किए गए हैं।
3 खिलाड़ियों को लेकर दोनों ही नई फ्रेंचाइजियों के पास कई विकल्प मौजूद हैं। जिसके बाद अहमदाबाद फ्रेंचाइजी किन 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ शामिल कर सकती है, हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
3- डेविड वॉर्नर
भले ही डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल 2021 का सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं गया था। लेकिन यह बात सभी को काफी अच्छी तरह से पता है कि वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।
जिसमें अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए वॉर्नर एक कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
वार्नर ने आईपीएल 2021 में 8 मैच खेले थे और 107.73 की औसत के साथ 195 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए थे। टीम ने उनको कई मैचों में बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
वार्नर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 150 मैच खेले है और 139.97 के स्ट्राइक रेट के साथ 5449 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 50 अर्धशतक निकले है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में वार्नर की ही कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। वार्नर ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए है।
उनके इसी प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 का चैंपियन बनने में मदद मिली थी। तो अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए वो कप्तान के तौर पर बेहतर विकल्प हो सकते है।
2- शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स टीम का शिखर धवन को रिटेन ना करने का फैसला सभी के लिए चौकाने वाले फैसला था। आईपीएल 2021 का सीजन में धवन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।
धवन ने 2021 में दिल्ली की तरफ से 16 मैच खेले थे और 124.62 की औसत से 587 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े थे। वहीं उन्होंने अब तक इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
धवन ने अपने आईपीएल करियर में 192 मैच खेले है और 126.64 की औसत के साथ 5,784 रन बनाये है। साथ ही साथ उन्होंने 44 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए है।
धवन एक मैच विजेता खिलाड़ी है इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन वो साथ ही साथ खिलाड़ी होने के साथ कप्तानी की जिम्मेदारी को भी बेहतरीन तरीके से निभा सकते है।
1- रविचंद्रन अश्विन
टेस्ट के अलावा टी20 फॉर्मेट में रविचंद्रन अश्विन एक मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर खुद को कई बार साबित करके दिखा चुके हैं। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अगर टीम में शामिल करती है तो उन्हें गेंदबाजी में मजबूती मिल जाएगी.
अश्विन बल्लेबाजी भी कर सकते है। इसकी झलक उन्होंने कई बार दिखाई है। भारतीय पिचों पर अश्विन की गेंदों का सामना करना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल रहता है।
यदि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अश्विन को टीम में शामिल करने में सफल रहती है तो उन्हें एक कप्तानी के लिए भी बेहतर विकल्प मिल जाएगा।
आश्विन आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अश्विन ने आईपीएल में अभी तक 167 मैच खेले है और 6.91 के इकॉनमी रेट से 145 बल्लेबाजों पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं।