हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल आईपीएल 2022 के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले अपने तीन खिलाड़ियों के रूप में चुन लिया है।
लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि अहमदाबाद ने हार्दिक और राशिद को 15-15 करोड़ रुपये की समान राशि में साइन कर लिया है, जबकि शुभमन को 7 करोड़ रुपये में साइन किया गया है।
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ को भी चुन लिया है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और मुख्य कोच गैरी कर्स्टन कोचिंग स्टॉफ को लीड करते हुए नजर आने वाले है।
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर होंगे। आईपीएल ने तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए फ्रेंचाइजी के लिए 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ निर्धारित किए हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद ने हार्दिक और राशिद दोनों को 15 करोड़ की समान राशि देने का फैसला किया है।
खबरें ये भी आ रही है कि हार्दिक को अहमदाबाद का कप्तान भी बनाया जा सकता है। इस हिसाब से हार्दिक पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
तीसरे खिलाड़ी शुभमन गिल है जिनको 7 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। ऐसा पहली बार होने जा रहा कि जब हार्दिक और राशिद आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। ये पहले क्रमशः मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को रिप्रेजेंट कर चुके हैं।
हार्दिक पांड्या
2015 में महज 10 लाख रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खरीदे जाने के बाद से हार्दिक ने अपने शानदार प्रदर्शन से आईपीएल में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है।
2018 तक, उन्होंने खुद को भारत में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में अपनी जगह बना ली थी। मुंबई ने उस साल की नीलामी में उन्हें 11 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में बरकरार रखा था।
वह 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हार्दिक के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 92 मैच खेले है।
उन्होंने 153.91 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 1476 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 9.06 के इकॉनमी से 42 विकेट अपने नाम किये है।
राशिद ने पैसों के लिए किया था SRH से किनारा
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान दोनों नई फ्रेंचाइजी (अहमदाबाद, लखनऊ) के ड्रॉफ्ट में शामिल थे। हालांकि अहमदाबाद ने राशिद खान को उनकी पिछली सैलरी से 6 करोड़ ज्यादा देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने के लिए राशिद को 9 करोड़ रुपये मिल रहे थे। हालांकि टीम ने उन्हें 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था।
2017 में सनराइजर्स ने राशिद को 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था और एक साल बाद उन्होंने उन्हें 9 करोड़ में रिटेन करा था।
राशिद ने अपने डेब्यू के बाद से सनराइजर्स द्वारा खेले गए सभी 76 मैचों में 6.33 की इकॉनमी रेट से 93 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
शुभमन गिल
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि कोलकाता द्वारा रिलीज किए जाने के बाद वह अहमदाबाद की टीम में शामिल हो गए है।
शुभमन गिल के आईएपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 58 मैच खेले है और 31.48 की औसत से 1,417 रन अपने नाम किये है। इस साल के आईपीएल में अहमदाबाद उनकी दूसरी टीम होगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 की नीलामी में 1.8 करोड़ रुपये में उन्हें साइन किया था। वहीं अहमदाबाद से उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलेंगे।