पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने सोमवार को बीसीसीआई को लेकर कहा कि उनके पास बहुत पैसा है और पैसा ही सबकुछ है। इससे स्पॉन्सर भी मिल जाते हैं और यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सबसे अमीर बोर्ड है।
इसके अलावा अजमल ने फेमस स्पिन तकनीक दूसरा पर भी चर्चा की। इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (आईसीसी) अजमल के दूसरा पर बैन लगा चुकी हैं।
अजमल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘आईसीसी ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मुझ पर चार्ज लगाने से पहले छह महीने के लिए गेंदबाज़ी करने से रोक चुकी थी।
अश्विन को छह महीने का रेस्ट करने के लिए बोला गया जबकि मुझे और मोहम्मद हफीज़ को साइड कर दिया।भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और गेंदबाज हरभजन सिंह की गेंदबाज़ी में समस्या दिखाई दी थी लेकिन वे भारत से हैं।
उनके बोर्ड के पास पैसा और स्पॉन्सर सब है और पैसा ही सबसे बड़ा माना जाता है। इस तरह ये खिलाड़ी किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ते पड़ते।’
अजमल से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत और वर्ल्ड क्रिकेट को लेकर कहा कि, ‘पैसा बोलता है और बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है इसलिए वह वर्ल्ड क्रिकेट को कंट्रोल करके रखता है।
बीसीसीआई 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और पाकिस्तान की टीम को भारत के साथ ही एक ही ग्रुप में शामिल किया गया था।
इंग्लैंड ने पिछले दिनों पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था लेकिन वो भारत के ख़िलाफ़ ऐसा नहीं कर पाते। टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगा।
सईद अजमल ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट मैचों में 178 विकेट और 113 ओडीआई मैचों में उनके नाम 184 विकेट दर्ज है। वहीं अजमल ने 64 टी 20 मैच खेले है और 85 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं।
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट मैचों में 3807 रन बनाने के साथ-साथ अपनी तेज गेंदबाज़ी से 362 विकेट भी लिए है। इमरान ने 175 ओडीआई मैचों में 3709 रन बनाये है और गेंदबाज़ी करते समय 182 विकेट लिए है।
इमरान खान की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है और पाकिस्तान ने उन्हीं की कप्तानी में 1992 में वर्ल्ड कप जीता था।