आईपीएल रिटेंशन खत्म हो चुका है अब सबकी नजरें आईपीएल मेगा ऑक्शन पर टिकने वाली है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते या फिर जनवरी के पहले हफ्ते आईपीएल का मेगा ऑक्शन होगा।
इस मेगा ऑक्शन के होने से पहले के कई लोग ऑक्शन और खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रख रहे है। अब ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा ने भी इसपर अपनी रखी है।
पूर्व क्रिकेटर ने 6 ऐसे खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी कर दी है जिन्हें ऑक्शन से पहले ही नई फ्रेंचाइजी अपनी टीमों में शामिल करना चाहेगी। आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस चीज को लेकर अपनी राय रखी है।
बता दें कि मेगा आक्शन से पहले लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा से ज्यादा 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का मौका दिया जाएगा। जिसमें दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते है।
चोपड़ा ने अपने वीडियो में सबसे पहले केएल राहुल को लेकर कहा कि राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने के लिए पैसों की बारिश कर देगी।
चोपड़ा का मानना है कि केएल राहुल, राशिद खान, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन और डेविड वार्नर को दो नई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल जरूर करना चाहेगी।
अपने यू-ट्यूब चैनल में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मेरी पहली पसंद केएल राहुल रहेंगे, मेरा मानना है कि वह ऑक्शन में नहीं जानें वाले है।
पंजाब किंग्स उन्हें अपनी टीम में बरकरार रखना चाहती थी लेकिन राहुल ऐसा नहीं चाहते थे। मेरी नजर में वह लखनऊ टीम में शामिल हो जाएंगे और उस नयी टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
इसके बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी जिन्हें ऑक्शन से पहले ही फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करेगी तो वो खिलाड़़ी राशिद खान होने वाले है।
मेरा नजरिया है कि उनका नाम ऑक्शन की टेबल तक नहीं पहुंच पाएगा। उनका मन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में नहीं रहने का था क्योंकि उन्हें पहले से ही बेहतर वेतन के साथ एक नई फ्रेंचाइजी उनसे संपर्क कर चुकी थी।’
आकाश चोपड़ा ने अपने वीडियो में बताया कि ‘श्रेयस अय्यर को अहमदाबाद की टीम कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकती है। अय्यर एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें नई टीम अपने टीम में शामिल जरूर करना चाहेगी।
अगर वो अहमदाबाद टीम की कप्तानी करते है तो मुझे इसमे कोई शक नहीं होने वाला है। आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि उन्होंने पहले दिल्ली की टीम की कप्तानी की है।’
पूर्व भारतीय टेस्ट किकेटर ने आगे चहल को लेकर भी कहा कि मुझे लगता है कि चहल अहमदाबाद की टीम में शामिल हो जाएंगे।
ईशान किशन और हार्दिक भी अहमदाबाद की टीम में जा सकते है और ये भी देखने को मिल सकता है कि ये सब मेगा ऑक्शन तक भी ना पहुंचे।
इस समय ईशान अच्छा कर रहे है और यदि वो ऑक्शन में शामिल होते है तो उनके लिए मोटी रकम खर्च की जाएगी। आकाश चोपड़ा ने डेविड वॉर्नर को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि –
“उन्होंने खुद को मैच विजेता साबित करके दिखाया है। मुझे लगता है कि ऑक्शन से पहले ही कोई टीम उन्हें अपने टीम में शामिल कर लेगी क्योंकि उनका पास बहुत अनुभव है।”