आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कल रिटेंशन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीसीसीआई द्वारा 15 नवंबर तक सभी टीमों को रिटेंशन और रिलीज किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी थी।
कुछ टीमों ने नए लोगों के लिए जगह बनाने के लिए बड़े नामों को हटा दिया, और कुछ ने बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ बनाये रखा। फ्रेंचाइजी अब नीलामी में कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगी।
वहीं अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आगामी नीलामी में तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों की भविष्यवाणी कर दी है।
चोपड़ा के अनुसार, नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे, जबकि सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन और बेन स्टोक्स क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर होंगे।
Green to be most expensive player. IF he puts his name in the auctions. Sam Curran to be the second REALLY expensive pick. Stokes should be the third in the overseas category. Auction dynamics are strange and can throw surprises but this should be the order of preference.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 15, 2022
चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा, “ग्रीन सबसे महंगा खिलाड़ी होंगे। अगर वह नीलामी में शामिल होते हैं। सैम वास्तव में दूसरा महंगा खिलाड़ी होंगे। स्टोक्स इस केटेगरी में तीसरा होना चाहिए।
नीलामी की गतिशीलता अजीब है और हैरान कर सकती है लेकिन यह क्रम होना चाहिए। आपको बता दे कि इन तीनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन किया है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। इस सीरीज में ग्रीन ने पारी की शुरुआत करते हुए आक्रामक अंदाज में खेलते हुए दो अर्धशतक जड़ दिए थे।
इसके अलावा वह तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं। फ्रेंचाइजी को ऐसे ही हरफनमौला खिलाड़ियों की जरुरत होती हैं। ऐसे में इनका महंगा बिकना लाजिमी है।
दाएं हाथ के इस गेंदबाजी ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया को 8 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 173.75 के स्ट्राइक रेट की मदद से 139 रन बनाये है।
इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए ग्रीन ने 8.9 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है।
सैम करन और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जितवाने में निभाई अहम भूमिका
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने 6 मैच खेले और 6.52 के इकॉनमी रेट की मदद से 13 विकेट अपने नाम किये है। उन्हें टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजा गया था।
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में भी 3 विकेट लिए थे और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया था। हालांकि उन्हें मेगा इवेटं में बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया था।
अगर करन को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता तो वो बड़ी हिट लगाना जानते हैं और इसकी झलक उन्होंने पहले कई बार दिखाई है।
स्टोक्स की बात की जाए तो उन्होंने फाइनल में 52 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को चैंपियन बना दिया था। इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 6 विकेट लिए थे।
ऐसे में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सैम करन और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन की आईपीएल 2023 की नीलामी में काफी डिमांड रहने वाली है।
रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट का खुलासा करने के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 23 दिसंबर को होने वाले नीलामी के लिए सबसे बड़ा पर्स (42.25 करोड़ रुपये) है।
इसके बाद पंजाब किंग्स (32.20 करोड़ रुपये), लखनऊ (23.35 करोड़ रुपये), मुंबई (20.55 करोड़ रुपये) है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (20.45 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (19.45 करोड़ रुपये) उनके पीछे है।
दिल्ली के पीछे चैंपियन गुजरात टाइटंस (19.25 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (13.2 करोड़ रुपये), आरसीबी (8.75 करोड़ रुपये) और कोलकाता नाइट राइडर्स (7.05 करोड़ रुपये)। है।