पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने साल 2021 के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों का चयन कर लिया है। उन्होंने अपनी इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी है।
कई सारे बल्लेबाजों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म को दिखाते हुए काफी ज्यादा रन बनाए हैं। दिमुथ करुणारत्ने का औसत इस साल कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे है।
पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम को आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में सबसे पहले शामिल किया है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, फवाद आलम का नाम भी इस लिस्ट में डाल रहा हूँ, जिन्हे मैंने चुन लिया है।
उन्होंने सात मैचों में तीन शतक लगाते हुए 57.1 की औसत से 513 रन अपने नाम किये है। जब से उन्होंने पाकिस्तान टीम में वापसी की है तबसे वो लगातार रन बनाते हुए आ रहे हैं।
वो हर एक मौके का पूरा तरह से फायदा उठाने में कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। आलम के टेस्ट करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए 15 टेस्ट मैच खेले है और 47.65 की औसत के साथ 953 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 5 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली है।
आकाश चोपड़ा ने इसके अलावा लाहिरु थिरिमाने और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी अपनी लिस्ट में जगह दी है।
उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर कहा,एक और नाम मेरे दिमाग में बना हुआ है उनका नाम लाहिरू थिरिमाने हैं।
उन्होंने सात मैचों में 50.6 की औसत से 659 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन का रहा है।
वो साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल चुके हैं। इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ, वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ और बांग्लादेश में बांग्लादेश के खिलाफ खेल चुके हैं।
तीसरा नाम इस लिस्ट में ऋषभ पंत का आता हैं। उन्होंने 11 मैचों में इस साल 41.5 की औसत से 706 रन जोड़े हैं। वो केवल एक ही शतक लगाने में कामयाब हुए है और इस दौरान उन्होंने कीपिंग भी बेहतरीन तरीके से संभाली है।
वो ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले कीपर बन गए है। रोहित शर्मा ने भी इस साल काफी जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है।
आकाश चोपड़ा ने उन्हें भी अपनी इस लिस्ट में शामिल कर लिया है। रोहित शर्मा ने इस साल 11 मैचों में दो शतक की मदद से 906 रन अपने नाम किये है।
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने जो रूट को इस साल का सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज करार दिया है। रूट ने इस साल 12 मैचों में 6 शतक जड़ते हुए 1455 रन बनाए है।