भारत टीम कुछ दिन बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज खेलनी है जबकि टी20 मैच की सीरीज की घोषणा बाद में की जाएगी।
दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से टेस्ट मैच के साथ होगी। दक्षिण अफ्रीका अपनी 21 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर चुकी है और भारत भी कुछ दिन पहले अपनी टीम की घोषणा कर चुका है।
पहले यह टेस्ट सीरीज पहले 17 दिसंबर से खेली जाने वाली थी, लेकिन इसको रिशेड्यूल कर दिया गया है तो इस वजह से अब यह सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी।
भारतीय टीम 16 दिसंबर के आस-पास दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए उड़ान भरेगी। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अपनी पसन्द की भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है।
इसमें उन्होंने पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे समेत कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। आकाश चोपड़ा ने हालिया खराब प्रदर्शन के कारण उनको बाहर किया।
आकाश ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत की संभावित टेस्ट टीम में रहाणे के अलावा शुभमन गिल और ईशांत शर्मा को भी जगह नहीं दी है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत तीन टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। रहाणे पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है और यही वजह है कि टीम में इनकी जगह को लेकर सवाल भी उठाये जानें लगे हैं।
हालांकि रहाणे भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है जो साउथ अफ्रीका जा रही है लेकिन वह उपकप्तान नहीं है। आकाश ने मयंक अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा और के एल राहुल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया है।
उन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा को भी अपनी टीम में जगह दे दी है। इसके अलावा अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर भी आकाश चोपड़ा की टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल हो गए है।
भारत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जानें वाला है।
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी 2022 तक जोहानिसबर्ग और तीसरा तथा अंतिम टेस्ट मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी 2022 तक होगा।
दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को पार्ल में, दूसरा भी पार्ल में 21 जनवरी को और तीसरा तथा अंतिम वनडे केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में 23 जनवरी को खेला जानें वाला है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गयी भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित , केएल राहुल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, पंत, जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।