फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर किसी भी क्रिकेट टीम के बहुत ज़रूरी होते है और वो ज़रूरी तब और हो जाते है जब आप ज़्यादातर धीमी पिचों पर खेल रहे हो, तो फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर टीम में आ जाये तो आप अपनी प्लेइंग इलेवन में एक एक्स्ट्रा स्पिनर शामिल कर सकते हो।
कपिल देव फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है। हालांकि अभी भारत के पास हार्दिक पांड्या है।
लेकिन पिछले 20 सालों में भारत कई फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को अजमा चुका हैं। तो आज हम आपको ऐसे 7 ऐसे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के बारे में बताएंगे जो भारत की तरफ़ से खेले है।
संजय बांगर
संजय बांगर एक बेहतरीन खिलाड़ी थे लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसा उनसे उम्मीद की गयी थी। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट मैचों में 470 रन बनाये और गेंदबाज़ी में 7 विकेट लिए है।
ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 180 रन और गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट लिए थे।
जोगिंदर शर्मा
जोगिंदर शर्मा ने गेंदबाज़ी करते हुए 2007 टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए भारत को जीत दिलवाई थी।
जब भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 2007 टी 20 वर्ल्ड कप का जिक्र होगा तो जोगिंदर शर्मा को याद किया जाएगा। जोगिन्दर इंडिया के लिए ज़्यादा नहीं खेल पाए।
इस फ़ास्ट बोलिंग ऑलराउंडर ने 4 ओडीआई मैचों में सिर्फ़ 1 विकेट लिया है और 35 रन बनाये है। वहीं 4 टी 20 मैचों में उन्होंने 4 विकेट लिए है।
ऋषि धवन
ऋषि धवन हिमाचल से आते है और मध्यम तेज गति से गेंदबाज़ी करते है और निचलेक्रम में आकर बल्लेबाज़ी भी करना जानते है।
धोनी की कप्तानी में उन्होंने 2015-16 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू किया लेकिन उस दौरे पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उसके बाद वो टीम से बाहर हो गए। ऋषि धवन ने इंडिया के लिए 3 ओडीआई और 1 टी 20 मैच ही खेला है और 2 विकेट लिए है
अभिषेक नायर
अभिषेक नायर एक उपयोगी मध्यम तेज गति के गेंदबाज़ थे और साथ ही साथ वो मिडिल आर्डर में आकर बल्लेबाज़ी में कर सकते थे।
उन्होंने 2009 में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ डेब्यू किया लेकिन वो प्रदर्शन करने में नाकाम रहे जैसी उनसे उम्मीद की गयी थी। उन्होंने 3 ओडीआई मैच खेले है और न ही विकेट लिया है और न ही रन बनाये है
रीतिंदर सिंह सोढी
सोढी ने सौरव गांगुली की कप्तानी में अपना करियर शुरू किया था। वो अच्छी गति से गेंदबाज़ी करना जानते और मौका मिलने पर बड़ी हिट भी लगाने में माहिर थे।
लेकिन इनका भी करियर ज़्यादा नहीं चला और भारत को अभी तक कपिल देव जैसा ऑलराउंडर नहीं मिल पाया है। सोढ़ी ने भारत के लिए 18 ओडीआई मैच खेले है और 280 रन बनाने के साथ-साथ 5 बल्लेबाज़ों को भी आउट कर चुके हैं।
स्टुअर्ट बिन्नी
स्टुअर्ट बिन्नी भी उन खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया लेकिन उनका करियर ज़्यादा नहीं चला।
न तो वो बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन और न ही गेंदबाज़ी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी करियर में 14 ओडीआई मैच खेल है और 230 रन बनाये है और गेंदबाज़ी करते समय 20 विकेट चटकाए है।
वहीं 6 टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट और 194 रन बनाये है। वहीं इंडिया के लिए उन्होंने 3 टी 20 मैच भी खेले है। जिसमें उन्होंने 24 रन बनाये है और एक बल्लेबाज़ को आउट किया है।
जे पी यादव
जे पी यादव ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था। जे पी यादव के पास ज़्यादा गति नहीं है लेकिन उनकी गेंदबाज़ी में वैरायटी थी साथ ही साथ वो टैलेंटेड बल्लेबाज़ भी थे।
जे पी यादव को शुरुआत में काफ़ी मौके दिए गए लेकिन वो उन मौकों का फायदा नहीं उठा सके और बाहर हो गए और दोबारा टीम में वापसी नहीं कर पाए। यादव ने अपने करियर में 12 ओडीआई मैचों में 6 और बल्लेबाज़ी करते समय 81 रन बनाये है।