17 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है और वहीं भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगा। अब इस वर्ल्ड कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम के 6 खिलाड़ी ने बायो बबल में एंट्री कर ली है।
ये 6 खिलाड़ी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह सभी मुंबई इंडियंस के है लेकिन इस समय सबकी नजरें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर टिकी होंगी।
T20 वर्ल्ड कप के लिए आज दुबई के होटल में टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों बायो बबल में चले गए है। भारतीय टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्रों से पता चला है कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने Th8 पाम होटल में एंट्री कर ली है।
“रोहित और अन्य खिलाड़ी आज टीम इंडिया के बायो-बबल में जाएंगे।सबका ध्यान इसी बात पर है कि हार्दिक का टीम में क्या रोल रहेगा क्योंकि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।”
टीम इंडिया की 15 सदस्य टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है टीम में चुने गए खिलाड़ियों के पास अनुभव की कमी है लेकिन जोश कोई कमी नहीं हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या हार्दिक वास्तव में एक मैच फिनिशर के रूप में टीम में शामिल किये जाएंगे तो इस बात पर टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्र ने कहा कि देखिए, यह फैसला टीम मैनेजमेंट ही लेगी।
एमएस धोनी के बतौर मेंटॉर टीम से जुड़ने के बाद टीम के लिए जो सही रहेगा, वही फैसला होगा लेकिन, भारतीय मिडिल ऑर्डर के पास बड़े मुकाबलों को खेलने का अनुभव प्राप्त नहीं है वो भी तब जब भारत-पाकिस्तान मैच हो।
वैसे भारत और पाकिस्तान 5 बार टी २० वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिड़े है और पांचों बार भारत ने ही मैच जीता है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेगी।
मगर टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता हार्दिक पांड्या की फिटनेस है। वो आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में गेंदबाज़ी भी करते हुए नहीं दिखाई दिए है। वहीं 15 सदस्य टीम गए अक्षर पटेल को स्टैंड बाय खिलाड़ियों में डाल दिया गया है और शार्दुल ठाकुर को 15 सदस्य टीम में शामिल कर लिया गया है।
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल।