आईपीएल 2008 में पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। उसके बाद 2014 के आईपीएल में टीम फाइनल तक पहुंची। जहां उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी।
इन दो सीजन को छोड़कर टीम ने हर सीजन में खराब प्रदर्शन किया है। टीम नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाती है लेकिन सही प्लेइंग इलेवन का चुनाव ना कर पाने के कारण टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहती है।
इस साल हुई मेगा नीलामी में टीम ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा खर्च किया है और कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
तो आज हम आपको उन 6 खिलाडियों के बारे में बताएंगे जिन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे में खरीदा है।
6. शिखर धवन- 8.25 करोड़
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी की शुरुआत शिखर धवन से ही हुई थी। ऐसे में पंजाब किंग्स ने उन्हें शामिल करने में थोड़ी सी भी देर नहीं की और 8.25 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। धवन ने पिछले तीन आईपीएल में 500 से ज्यादा रन बनाये है।
ऐसे में किंग्स को उम्मीद है कि धवन उनके लिए भी ऐसा प्रदर्शन करके दिखाएंगे और उन्हें अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने में मदद करेंगे। धवन आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी कर सकते है।
5. शाहरुख खान- 9 करोड़
तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसी वजह से पंजाब किंग्स ने उन्हें 2021 में अपनी 5.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
2021 के आईपीएल में उन्होंने 11 मैच खेले और 134.21 के स्ट्राइक रेट की मदद से 153 रन अपने नाम किये। इसके बाद मेगा नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था लेकिन 2022 की मेगा नीलामी में पंजाब ने शाहरुख खान को 9 करोड़ में दोबारा अपने साथ जोड़ लिया है।
4. कगिसो रबाडा- 9.25 करोड़
पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी से मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ और झाय रिचर्डसन जैसे तेज गेंदबाजों को रिलीज कर दिया था। टीम को अब ऐसे तेज गेंदबाज की तलाश थी जो पावरप्ले और डेथ ओवरों में टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालकर दे सके।
इसी कारण उन्होंने कगिसो रबाडा को 9.25 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। रबाडा ने 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
तब से लेकर 2021 तक वो इसी टीम के लिए खेले थे। इस दौरान उन्होंने 50 मैच खेले और 8.21 के इकॉनमी रेट से 76 विकेट लिए।
3. लियाम लिविंगस्टोन- 11.50 करोड़
इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने बीबीएल सहित अन्य कई लीगों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसलिए पंजाब किंग्स ने लिविंगस्टोन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 11.50 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
पिछले साल वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसी कारण मेगा नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। 2022 की मेगा नीलामी में उनकी किस्मत पलटी और पंजाब ने उन्हें बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया।
2. केएल राहुल- 11 करोड़
आईपीएल 2018 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीदा और उन्हें कप्तान बनाया। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए बल्ले से तो बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया लेकिन कप्तान के तौर पर वो असफल रहे।
पंजाब के साथ चार सीजन खेलने के बाद केएल ने नई टीम में शामिल होने के लिए पंजाब से अलग होने का फैसला किया। उन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा लिया था। वह टीम की कप्तानी का जिम्मा भी संभालेंगे।
1. झाय रिचर्डसन- 14 करोड़
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 2021 के आईपीएल में 14 करोड़ में खरीदा था। वह आईपीएल के इतिहास में फ्रेंचाइजी के द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी है।
मोटी रकम खर्चने के बाद भी वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी टीम ने उनसे उम्मीद की थी। आईपीएल 2021 में उन्होंने तीन मैच खेले और 10.64 के खराब इकॉनमी रेट से सिर्फ तीन विकेट लिए।
झाय रिचर्डसन को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले टीम ने रिलीज कर दिया था और मेगा नीलामी में उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।