भारत ने अफगानिस्तान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 33वें मुकाबले में 66 रनों से मात देते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 210 रन बनाए।
रोहित और राहुल के अलावा हार्दिक ने 13 गेंदों पर 35 और ऋषभ ने 13 गेंदों पर 27 रन की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर144 रन ही बना पायी।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट, अश्विन ने दो विकेट अपने नाम किये। भारत ने इस मैच को जीतने के साथ-साथ कुछ दिलचस्प रिकार्ड्स भी बनाये। तो चलिए आपको दोनों टीम द्वारा बनाये गए दिलचस्प रिकार्ड्स के बारे में बताते है।
1. भारतीय टीम ने अबु धाबी में 210 रन का स्कोर बनाकर टी 20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा हाईएस्ट स्कोर बनाया। भारत का पहला हाईएस्ट स्कोर 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डरबन में आया था। उस मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाये थे।
2.210 रन बनाने के साथ ही भारत ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक का सबसे बड़ा हाईएस्ट स्कोर खड़ा कर दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था। उन्होंने स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ शारजाह में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाये थे।
3.यह अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 में बना अभी तक का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा स्कोर आयरलैंड के नाम है। उन्होंने 2013 में अबु धाबी में ही 7 विकेट खोकर 225 का स्कोर खड़ा किया था।
4.रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इस मैच में भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवरों में 140 रन जोड़े और भारत की जीत की नींव रखी थी और यह भारत की टी 20 वर्ल्ड कप में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गयी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था उन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े थे।
5.इस मैच में शतकीय साझेदारी करने के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित और राहुल के बीच टी 20 में ये चौथी शतकीय साझेदारी है। सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के नाम है। उन दोनों के नाम 5 शतकीय साझेदारियां है।
6.भारतीय टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट खोये 53 रन बनाये जोकि उनका इस टूर्नामेंट में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ बैटिंग पावरप्ले है। इस टूर्नामेंट में पावरप्ले में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली टीम इंग्लैंड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में बिना विकेट खोये 66 रन बनाये थे।
7.अफगानिस्तान से बेहतर कोई भी टीम टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में पावरप्ले में तेजी से रन नहीं बना पायी है। उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ 47/2, स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ 55/1, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 49/4 और नामिबिया के ख़िलाफ़ बिना विकेट गवाएं 50 रन बनाये थे।