आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कितने खिलाड़ी शामिल किये जाएंगे। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने मंगलवार को दी। भारत सहित 15 देश के 590 खिलाड़ियाें मेगा नीलामी का हिस्सा बनेंगे।
कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि 90 देशों के कुल 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
मतलब 624 खिलाड़ियों को मेगा नीलामी से बाहर कर दिया गया है। मेगा नीलामी बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को होगी।
इस बार टी20 लीग में 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है। 2022 के आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद दो नयी टीमें शामिल हुई है। 220 विदेशी खिलाड़ी इस मेगा नीलामी का हिस्सा बनेंगे।
वहीं मेगा नीलामी में 370 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गयी है। बतौर विदेशी सबसे अधिक 47 ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मेगा नीलामी का हिस्सा बनेंगे।
इसके अलावा वेस्टइंडीज के 34, साउथ अफ्रीका के 33 और इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के 24-24 खिलाड़ी मेगा नीलामी में हिस्सा ले रहे है।
भूटान, ओमान, नीदरलैंड्स और यूएई के खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन वे मेगा नीलामी में अपनी जगह नहीं बना पाए।
मेगा नीलामी में अफगानिस्तान के 17, बांग्लादेश व आयरलैंड के 5-5, श्रीलंका के 23, नामीबिया के 3, स्कॉटलैंड के 2 जबकि जिम्बाब्वे, नेपाल और अमेरिका के 1-1 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
अब तक 10 टीमें अपने साथ कुल 33 खिलाड़ियों को जोड़ चुकी हैं। इनमें 10 विदेशी खिलाड़ी भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है।
टी20 लीग में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है। ऐसे में वह 23 खिलाड़ियों को अपने साथ अभी और जोड़ सकती है।
आईपीएल नियम के अनुसार, एक टीम ज्यादा से ज्यादा 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दे सकती है।
एक टीम में 8 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को नहीं रखा जा सकता। वहीं प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों को ही जगह दी जा सकती है।
इस मेगा नीलामी में 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 48 खिलाड़ी है। 20 खिलाड़ी 1.5 करोड़ जबकि 34 खिलाड़ी1 करोड़ की बेस प्राइस वाले है।
मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, ईशांत शर्मा, उमेश यादव जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर सभी टीमों की नजरे टिकी होंगी।
वहीं विदेशी खिलाड़ियों में फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डी कॉक, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, वानिंदु हसरंगा मेगा नीलामी में डिमांड में रहेंगे।