इंडियन प्रीमियर लीग इस समय खेला जाने वाला दुनिया का चौथा सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है और इस समय यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है।
इस लीग की शुरुआत में निश्चित ही आयोजकों के मन में इसकी सफलता से जुड़े हजारों प्रश्न रहे होंगे। अब तक सफलतापूर्वक इसके 14 एडिशन हो चुके हैं।
जिनमें से पांच बार आईपीएल का ख़िताब मुंबई इंडियंस ने, 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने, 2 बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने, एक बार डेक्कन चार्जर्स, एक बार सनराइज़र्स हैदराबाद ने और एक बार राजस्थान रॉयल्स ने जीता है।
तब भी कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के सारे सीज़न खेले है लेकिन ट्रॉफी अभी तक नहीं जीत पाए है।
विराट कोहली
आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन 6283 विराट कोहली ने ही बनाये है। विराट आईपीएल 2008 से इस लीग से जुड़े हुए है और कोहली ने अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ़ से कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ खेला था।
तब से लेकर वो अब तक इसी टीम से खेल रहे है लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाए है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम 2016 के फाइनल में तो पहुंची थी लेकिन ख़िताब जीतने से चूक गयी थी।
आईपीएल 2021 में विराट की ही कप्तानी में टीम इस बार प्लेऑफ तक पहुंची थी लेकिन वहां वो कोलकाता से हारकर बाहर हो गयी थी। बतौर कप्तान कोहली का ये आखिरी आईपीएल था।
लेकिन उन्होंने कहा है कि एक खिलाड़ी के तौर पर वो आईपीएल खेलते रहेंगे और बैंगलोर से ही खेलेंगे। कुल मिलाकर विराट ने अब तक सारे सीज़न खेले है लेकिन आईपीएल ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाए है।
अजिंक्य रहाणे
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ़ से खेल चुके है और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है।
रहाणे साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे है मुंबई और राजस्थान दोनों ने ही आईपीएल की ट्रॉफी जीत रखी है लेकिन उस समय रहाणे इन टीमों की और से नहीं खेलते थे। रहाणे ने आईपीएल में अभी तक 151 मैच खेले हैं।
उन्होंने 121.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 3941 रन बनाये है। उनके बल्ले से 28 अर्धशतक और 2 शतक निकले है। आईपीएल 2021 में उन्हें सिर्फ़ 2 मैच ही खेलने को मिल पाए है।
एबी डिविलियर्स
मिस्टर 360 के नाम से लोकप्रिय एबी डिविलियर्स लीग में दो टीमों की तरफ़ से खेल चुके हैं। वह पहले 2008 से लेकर 2010 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे और फ़िर बाद में 2001 से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ़ से ही खेलते हुए आ रहे है।
ये बड़ी दिलचस्प बात है कि आज तक न तो न तो दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल का ख़िताब जीता है और न ही बैंगलोर ने ख़िताब जीता है।
इसमें कोई शक नहीं है कि एबी डिविलियर्स आईपीएल के सबसे बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों में से एक मानें जाते है लेकिन आईपीएल ट्रॉफी जीतने का उनका सपना अधूरा रहा है।
अमित मिश्रा
ये बड़ी दिलचस्प बात है कि आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले और सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत पाए है।
गेंदबाज़ी की बात करें तो भारतीयों में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने हासिल किये है। उनसे आगे सिर्फ़ लसिथ मलिंगा (170 विकेट), ड्वेन ब्रावो (167) विकेट है।
वहीं अमित मिश्रा के नाम 154 मैचों में 166 विकेट दर्ज है। अमित मिश्रा डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ़ से खेल चुके हैं।
जब इन दोनों ही टीमों ने ट्रॉफी जीती थी अमित मिश्रा टीम का हिस्सा नहीं थे। इस समय वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है। अमित मिश्रा 2008 से ही आईपीएल में खेलते हुए आ रहे है।
क्रिस गेल
क्रिस गेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने आरसीबी का दामन थाम लिया था। जब तक गेल आईपीएल में कोलकाता और आरसीबी से खेले दोनों ही टीमों के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
हालांकि दोनों ही टीमों ने 1 भी बार खिताब जीतने में सफलता नहीं प्राप्त की। 2018 से क्रिस गेल पंजाब किंग्स का हिस्सा है लेकिन यह टीम भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकी।