आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 शुरू हो चुका हैं और अभी सुपर-12 के मैच चल रहे है। इसमे विनर कौन होगा ये तो अगले महीने पता चल जाएगा। इस वर्ल्ड कप के ख़त्म होने के बाद सभी टीमें अगले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों में लग जाएगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल टी-20 भी दुनिया में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है। ऐसा हमनें कई बार होते देखा है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में चुनने के साथ ही साथ उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल किया जा रहा है.
इस वर्ल्ड कप में हमे ऐसा देखने को मिला है और अगले साल होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही होगा इसकी उम्मीद की जा रही है। आईपीएल-2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी ऐसे है जो इस टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बने है.
लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है फ़िर भी वो 2021 के टी 20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए है।
तो चलिए आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल-2021 में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद 2021 के टी 20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना सके। पर वो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम में शामिल हो सकते है।
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2021 के उन खिलाड़ियों में से हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते हुए दिखाई दे सकते है। ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में सबसे ज़्यादा रन बनाये थे और और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
ऋतुराज ने 16 मैचों में 136.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाए थे और गायकवाड़ भारत के लिए भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं।
वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में कोलकाता के लिए जैसा प्रदर्शन किया है वो शानदार है। वेंकेटेश ने आईपीएल में 10 मैच खेले और 128.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 370 रन बनाये और इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगायी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल-2021 के फाइनल में पहुंचने के लिए वेंकटेश अय्यर का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि दूसरे चरण में उनके आते ही टीम मैच जीतने लग गयी और उन्होंने भी टीम को कई मैच जितवाने में मदद की है।
साथ ही साथ वो मध्यम गति से गेंदबाज़ी भी करना जानते है और भारत के पास इस समय कोई अच्छा मध्यम तेज गति से गेंदबाज़ी करने वाला कोई ऑलराउंडर नहीं है।
यदि हार्दिक पांड्या अगले वर्ल्ड कप तक गेंदबाज़ी करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते है तो वेंकटेश अय्यर निश्चित रूप से टीम इंडिया के लिए एक अच्छे विकल्प साबित होंगे।
हर्षल पटेल
आईपीएल-2021 में सबसे ज़्यादा 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। उनकी धीमी गेंदों को खेलना काफ़ी मुश्किल है और यही कारण था कि इस साल उन्हें इन्हीं गेंदों पर ज़्यादा विकेट मिले है।
हर्षल आईपीएल में एक सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले अनकैप्ड गेंदबाज है। आईपीएल के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामलें में उन्होंने ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली है।
हरियाणा से आने वाले हर्षल बल्लेबाज़ी करना भी जानते है तो इसलिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उनको शामिल किया जा सकता है।
आवेश खान
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय तेज गेंदबाज़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है। आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार फॉर्म में नहीं थे। यदि वह टी 20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते है तो उनकी जगह किसी और को मौका दिया जा सकता है।
हालांकि, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज हैं लेकिन फिर भी चयनकर्ता कुछ नए खिलाड़ियों को जगह देने के बारे में सोच सकते है। इसमें कोई शक नहीं होगा अगर आवेश खान को टीम में शामिल कर लिया जाए।
आवेश आईपीएल-2021 में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ़ से खेलते हुए 7.37 के इकॉनमी से 24 विकेट चटकाए थे।
आवेश डेथ ओवर्स और पावरप्ले दोनों में ही गेंदबाज़ी करना जानते है इसलिए वह भविष्य में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दे सकते है।
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ़ से खेलते हुए आईपीएल-2021 में ज़्यादा विकेट तो नहीं लिए लेकिन 6.78 के इकॉनमी से जो गेंदबाज़ी की है वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने आईपीएल 2021 में 15 मैच खेले और 11 बल्लेबाज़ों को आउट किया।
सिराज डेथ ओवरों में अपनी यॉर्कर और वैरिएशन के लिए जानें जाते है। मोहम्मद सिराज पहले ही ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को प्रभावित कर चुके हैं। उनके आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल होने के चांसेस ज़्यादा है।
इसलिए उन्हें आईपीएल 2021 में किये गए अच्छे प्रदर्शन को 2022 में भी दोहराना होगा। सिर्फ़ उनको नहीं जो खिलाड़ी अगले साल टी 20 वर्ल्ड कप खेलने के प्रबल दावेदार है उन सबको अच्छा प्रदर्शन करते रहने की ज़रूरत है।
सिराज अभी तक इंडिया के लिए 3 टी 20 मैचों में 3 विकेट ले चुके है और साथ ही साथ उन्होंने 1 ओडीआई मैच खेला है। अगर टेस्ट मैचों की बात की जाए तो इस तेज गेंदबाज़ ने 9 टेस्ट मैचों में 29.4 के औसत से 30 विकेट लिए है।