नंबर 7 जर्सी कई स्पोर्ट्स में लोकप्रिय है। फ़ुटबॉल में, आमतौर पर विंगर इस नंबर को लेते हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस नंबर की जर्सी पहनने वाले सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं।
हालांकि क्रिकेट में यह नंबर केवल पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की वजह से लोकप्रिय हुआ है। इसी वजह से बहुत से युवा क्रिकेटर इस नंबर को चाहते हैं।
तो आज हम आपको उन पांच लोकप्रिय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नंबर 7 की जर्सी पहने हुए दिखाई देंगे।
जर्सी के नंबर खिलाड़ी खुद चुनते हैं। कभी-कभी, नेशन कुछ परिस्थितियों में क्रिकेट जर्सी को रिटायर कर देते हैं।
उदाहरण के लिए, भारत के लिए नंबर 10 शर्ट अब खिलाड़ियों द्वारा नहीं चुना जाता है क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने इसका इस्तेमाल किया है और इसके साथ एक विरासत जुड़ी हुई है।
1) मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
नबी उन लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नंबर 7 की जर्सी पहनेंगे। अफगान कप्तान का कद एमएस धोनी के समान है।
टीम के प्रदर्शन में ऑलराउंडर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 37 वर्षीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 उनका आखिरी हो सकता है और जरूरी है कि टीम इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करें।
अफगानिस्तान के कप्तान नबी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 100 मैच खेले है और 140.05 के स्ट्राइक रेट से 1647 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.31 के इकॉनमी रेट की मदद से 83 बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता पायी है।
2) दासुन शनाका
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नंबर 7 की जर्सी पहनकर खेल रहे है। ऑलराउंडर का श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन रहा है और हाल ही में उनकी कप्तानी में एशिया कप जीता था।
वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले क्वालीफायर मैच में नामिबिया के खिलाफ हार गए थे। वहीं दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 79 रन से हराते हुए शानदार वापसी की। दोनों ही मैचों में शनाका अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
3) शादाब खान
पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान भी उन लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नंबर 7 की जर्सी पहनकर खेलते हुए दिखाई देंगे।
ऑलराउंडर मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाता है और साथ ही, बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी क्रम की गहराई को बढ़ाने के लिए उन्हें ऊपरीक्रम में भेजा जा सकता हैं।
शादाब के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 77 मैच खेले है और 7.1 के इकॉनमी रेट की मदद से 87 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 378 रन बनाये है।
4) वेन पार्नेल
कोलपैक डील के खत्म होने के बाद, वेन पार्नेल ने दक्षिण अफ्रीका टीम में दोबारा वापसी की। गेंदबाजी ऑलराउंडर तेज आक्रमण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा निभाएगा और लोअर मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
पार्नेल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 48 मैच खेले है और 8.29 के इकॉनमी रेट की मदद से 52 विकेट चटकाने में सफल रहे है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाये है।
5) विक्रमजीत सिंह
नीदरलैंड के उभरते हुए युवा सलामी विक्रमजीत सिंह भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नंबर 7 की जर्सी पहनकर खेलते हुए दिखाई दिए है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच खेले है और 106.25 के स्ट्राइक रेट से 68 रन ही अपने नाम करने में सफल रहे है।