आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी तबसे लेकर अब तक यह लीग लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रही है। इस लीग में दुनियाभर के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देते हैं।
इसके अलावा इन खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होती रही है। ऐसे ही पैसों की बारिश आईपीएल 2023 की नीलामी में भी देखने को मिली। यह नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में हुई थी।
वहीं इस नीलामी में ऐसे खिलाड़ियों को भी खरीदा गया जिनकी उम्मीद की जा रही थी कि उनका करियर खत्म हो गया है। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. अजिंक्य रहाणे
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज पिछले कुछ समय से अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर चल रहा है। इसी वजह से उम्मीद की जा रही थी कि आईपीएल 2023 में उन्हें कोई नहीं खरीदेगा।
हालांकि नीलामी में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें उनके 50 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।
34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक 158 मैच खेले है और 4074 बनाये है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.68 का रहा है। आईपीएल में उनके नाम 2 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है।
2. पीयूष चावला
दिग्गज लेग स्पिनर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में 5वें स्थान पर मौजूद है। हालांकि पिछले कुछ सीजन से उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और उन्हें खेलने के भी ज्यादा मौके नहीं मिले है।
इसी वजह से उम्मीद की जा रही थी कि आईपीएल 2023 की नीलामी में कोई भी फ्रेंचाइजी उनमें दिलचस्पी नहीं लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ लिया।
चावला के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 165 मैच खेले है और 7.88 के इकॉनमी रेट की मदद से 157 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. ईशांत शर्मा
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपनी जगह बनाई है। उन्होंने अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2021 में खेला था। आईपीएल 2022 में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था।
वहीं वो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म और चोट की समस्या की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने ही उन्हें उनके 50 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 93 मैच खेले है और 8.12 के इकॉनमी रेट की मदद से 72 विकेट अपने नाम किये है।
4. अमित मिश्रा
आईपीएल के इतिहास में लेग स्पिनर अमित मिश्रा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में चौथे स्थान पर है। ये हैरान कर देने वाला है कि इस दिग्गज गेंदबाज को आईपीएल 2022 में कोई खरीददार नहीं मिला।
उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। वहीं आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें उनके 50 लाख के बेस प्राइस में खरीद लिया।
लेग स्पिनर मिश्रा के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 154 मैच खेले है और 7.35 के इकॉनमी रेट की मदद से 166 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
5. मोहित शर्मा
इस लिस्ट में 5वें स्थान पर तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपनी जगह बनाई है। मोहित ने अपना आखिरी मैच आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था।
वो पिछले 2 सीजन से अनसोल्ड जा रहे थे। ऐसे में उनका आईपीएल करियर खत्म माना जा रहा था। हालांकि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 की नीलामी में मोहित को उनके 50 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ लिया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 86 मैच खेले है और 8.45 के इकॉनमी रेट की मदद से 92 बल्लेबाजों को आउट किया है।