वनडे में 75 से भी कम गेंद में शतक जड़ना किसी भी बल्लेबाज की काबिलियत को दर्शाता है कि आप किस तरह से विपक्षी टीम पर हावी रहे है।
वनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाज ज्यादा तेज नहीं खेलते थे लेकिन जब से टी20 फॉर्मेट आया तब से इस फॉर्मेट में भी बल्लेबाज टी20 वाला अंदाज दिखाने लगे है।
वनडे में अगर आपको शतक लगाना है तो आपको काफी समझदारी से खेलना होता है ज्यादा जल्दबाजी नहीं करनी होती है।
लेकिन कुछ बल्लेबाज तेज अंदाज में बल्लेबाज करते हुए 75 गेंद से भी कम से शतक ठोंक देते है तो आज हम आपको ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे।
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानें जाते है। अफरीदी ने वनडे में कई बार ऐसी तेज पारियां खेलकर दिखाई है जिससे फैंस का भरपूर मनोरंजन होता है।
अफरीदी का वनडे करियर में हाईएस्ट स्कोर 124 का रहा है।उन्होंने अपने वन डे करियर में 6 शतक जड़े है जिनमें से 4 शतक उन्होंने 75 गेंदों से कम में लगाए है।
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते थे और इसकी झलक उन्होंने कई बार दिखाई है। जयसूर्या के नाम वन डे क्रिकेट में 13430 रन दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 28 शतक लगाए है।
इन 28 में से जयसूर्या ने 5 शतक 75 गेंदों से कम नीदरलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ लगाए है।
वीरेंदर सहवाग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग का बल्लेबाजी करने का अंदाज भी सनथ जयसूर्या की ही तरह था। उन्होंने भारत को वनडे में कई बार तेज शुरुआत दिलाई। सहवाग ने कई बार पारी की शुरुआत करते हुए पहली ही गेंद पर चौका लगाया है।
सहवाग ने अपने वनडे करियर के 15 शतकों में से 6 शतक 75 से भी कम गेंदों में लगाए है।
जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक है। वो बड़े शॉट खेलने में माहिर है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 9 शतक जड़े है और 9 में से 7 शतक उन्होंने 75 गेंदों से कम में जड़े है।
बटलर के ये शतक पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ आये है। उनके द्वारा लगाए गए इन शतकों में सर्वाधिक स्कोर 60 गेंदों में 150 रन है। जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाये थे।
एबी डिविलियर्स
मिस्टर 360 के नाम से दुनिया भर में मशहूर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते है। 2018 में संन्यास लेने वाले डिविलियर्स भी 75 गेंदों से भी कम में 9 वनडे शतक ठोंक चुके हैं।
इन शतकों में उनका हाईएस्ट स्कोर 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया। उस मैच में उन्होंने 52 गेंदों में 8 छक्के और 17 चौकों की मदद से नाबाद 162 रन की पारी खेली।