भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुनिया की सबसे मजबूत टीम है और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण ये है कि भारत के पास बहुत लम्बी और मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है। अभी हाल ही में भारत की एक टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ खेल रही थी।
वहीं दूसरी टीम श्रीलंका में टी20 और वनडे सीरीज़ खेल रही थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने पर भारत के युवाओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली थी।
इस साल भारत की तरफ से कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है जो हमने अभी हाल ही में श्रीलंका दौरे पर देखा है। अगर आईसीसी के कार्यक्रम पर नज़र डालें तो हर साल आईसीसी ट्रॉफी होनी है।
तो ऐसे में युवा खिलाड़ियों का ऐसे कॉम्पिटिशन से पहले तैयार करना ज़रूरी है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अगली साल भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते है।
आवेश खान
तेज गेंदबाज़ आवेश खान ने आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। जहाँ उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ़ से खेलते हुए 16 मैचों में 7.37 के इकॉनमी से 24 बल्लेबाज़ों को आउट किया।
इसी वज़ह से उन्हें टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की मदद करने के लिए शामिल किया गया है। इससे पहले भी वो भारतीय टीम के साथ रिजर्व गेंदबाज़ के तौर पर इंग्लैंड गए थे लेकिन उंगली में चोट लगने के कारण उन्हें भारत वापस आना पड़ा था।
जिस हिसाब से उन्होंने प्रदर्शन किया है। उस हिसाब से वो साल 2022 में भारत के लिए डेब्यू करने के प्रबल दावेदार है।
रवि बिश्नोई
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई में 2020 के अंडर19 वर्ल्ड में सबसे ज़्यादा विकेट अपने नाम किये थे। जिसके बाद आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल में अब तक उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।
तब से लेकर अब तक वो 23 आईपीएल मैच खेल चुके है और 6.95 के बेहतरीन इकॉनमी से 24 विकेट ले चुके हैं। जिस हिसाब से वो प्रदर्शन कर रहे है उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो अगले साल भारत के लिए डेब्यू कर लेंगे।
कार्तिक त्यागी
तेज गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी ने भी 2020 अंडर19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया जिसकी बदौलत आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.3 करोड़ की कीमत में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
कार्तिक ने अब तक 14 आईपीएल मैच खेले है और 9.41 के इकॉनमी से 13 विकेट लिए है और इस साल के आईएपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 4 रन नहीं बनाने दिए थे। कार्तिक भी भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के मजबूत दावेदार है।
शाहरुख खान
शाहरुख खान एक ताबतोड़ बल्लेबाज़ है और उन्होंने ऐसा ही कुछ प्रदर्शन डोमेस्टिक क्रिकेट में करके दिखाया था। जिसकी बदौलत आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 5.25 करोड़ में खरीदा था।
किसी युवा खिलाड़ी को इतनी मोटी रकम मिलना उससे यह पता चलता है कि वो कितने टैलेंटेड खिलाड़ी है। हालांकि आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसा उनसे उम्मीद की गयी थी। हालांकि उन्हें ज़्यादा मौके भी नहीं मिले।
उन्होंने 11 मैचों में 134.21 के स्ट्राइक रेट के साथ 153 रन बनाये थे। शाहरुख खान बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी है और जिस हिसाब से ये बल्लेबाज़ी करते है वो शानदार है और वो कितने टैलेंट्स ये सबको पता है। शाहरुख खान भी अगले साल भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
रियान पराग
रियान पराग 2018 अंडर19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे। अंडर19 टीम में और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उन्हें आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में 20 लाख के बेस प्राइस में शामिल कर लिया।
रियान बल्लेबाज़ी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी करने में माहिर है। रियान पराग मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करना बखूबी जानते है और इसी वज़ह से भारतीय टीम 2023 के वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें अगले साल टीम में शामिल करें।