वनडे क्रिकेट में पारी की शुरूआत करते हुए बल्लेबाजी करना एक बहुत ही मुश्किल काम होता है। बल्लेबाज को नई गेंद से संभलकर खेलना होता है और पारी को एक सही दिशा में ले जानें की जरूरत होती है।
सलामी बल्लेबाजों को को आक्रामकता के साथ- साथ सावधानी भी दिखाना बहुत जरुरी होता है। ताकि वह बाकी बल्लेबाजों के लिए एक अच्छा मंच प्रदान कर सके।
पिछले दो दशक में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। 1998 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए सचिन तेंदुलकर की 143 रनों की पारी को कोई नहीं भूल सकता है।
इसके अलावा रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज तीन दोहरे शतक लगा चुके है। श्रीलंका के खिलाफ रोहित की शानदार 264 रन की पारी वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।
रोहित के अलावा सचिन और सहवाग भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर दोहरे शतक जड़ चुके हैं। तो आज हम आपको भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
शिखर धवन
सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में शिखर धवन पांचवें नंबर पर काबिज है। धवन ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 142 पारियां खेली है.
उन्होंने 45.56 की औसत से 6105 रन बनाए है और इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 33 अर्धशतक निकले है। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 4978 रन जोड़े है।
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी के बाद यह दूसरी सबसे सफल भारतीय सलामी जोड़ी है। सचिन और सौरव ने पहले विकेट के लिए 6609 रन जोड़े थे।
रोहित शर्मा
एक मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले रोहित शर्मा ने भारत के लिए 2013 से नियमित रूप से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलना शुरू कर दिया था। किया था।
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अभी तक भारत के लिए 141 बार पारी की शुरुआत कर चुके है 57.44 की औसत से 7238 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए है। ओवरऑल करियर की बात करे तो उन्होंने 220 मैच खेले है और 48.96 के औसत से 9205 रन बनाये है।
वीरेंदर सहवाग
पूर्व सलामी भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग वनडे क्रिकेट में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने के लिए जानें जाते है। चाहें कोई सा भी फॉर्मेट हो उनके खेलने के अंदाज में कोई भी बदलाव नहीं आता है।
वनडे क्रिकेट में सहवाग ने भारत के लिए 212 पारियों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 36.50 की औसत से 7518 रन जोड़े है। इस दौरान सहवाग के बल्ले से 35 अर्धशतक और 14 शतक निकले है।
जिसमे वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया एक दोहरा शतक भी शामिल है। सहवाग ने उस मैच में 149 गेंद में 219 रन की पारी खेली थी।
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली वनडे क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। ‘द प्रिंस ऑफ कलकत्ता’ के नाम से मशहूर गांगुली ने भारत के लिए वनडे में 236 बार सलामी बल्लेबाजी की है।
उन्होंने 41.57 की औसत से अपने नाम 9146 रन बनाए है। गांगुली ने एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर 58 अर्धशतक और 19 शतक जड़े थे।
सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6619 रन की साझेदारी निभाई है। जो भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।
सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 340 बार पारी की शुरुआत की है। इस दौरान उन्होंने 48.30 की औसत से 15310 रन बनाए है।
एक सलामी बल्लेबाज के रूप में तेंदुलकर ने जितने रन बनाये है उतने रन कोई दूसरा बल्लेबाज अभी तक नहीं बना पाया है। जितने रन उन्होंने ओपनिंग में बनाये है वो कुमार संगाकारा के वनडे करियर के 14234 रन से बहुत ज्यादा है।
सचिन का हाल फिलहाल में तो ये रिकॉर्ड टूटने वाला नहीं है। सचिन ने एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर 45 शतक और 75 अर्धशतक भी जड़े है।