भारतीय टीम ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अभी भी कुछ चिंताएं हैं लेकिन टीम का कोर तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा कुछ खिलाड़ी अभी तस्वीर में नहीं हैं।
टीमों के लिए कुछ क्रिकेटरों से आगे बढ़ना आम बात है। खासकर अगर ट्रॉफी नहीं जीती जाती है, तो मैनेजमेंट आमतौर पर कुछ क्रिकेटरों के साथ निर्दयी होता हैं।
तो आज हम आपको उन पांच क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे जो 2019 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे लेकिन अब वे भारतीय वनडे टीम के करीब भी नहीं हैं।
नोट: हमने एमएस धोनी को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है क्योंकि वो संन्यास ले चुके हैं।
1) विजय शंकर
विजय शंकर उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो 2019 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, लेकिन अब भारतीय वनडे टीम के करीब नहीं हैं। मेगा इवेंट के लिए मैनेजमेंट द्वारा विजय का चयन करना हैरान कर देने वाला था।
खिलाड़ी ने पिछले कुछ टूर्नामेंटों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। चूंकि वह एक गेंदबाज के रूप में भी मूल्य जोड़ते है, इसलिए उन्हें अंबाती रायुडू से पहले चुना गया था।
हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान विजय को चोट लग गई थी और वो बाहर हो गए थे। विजय ने भारत को 12 वनडे मैच में रिप्रेजेंट किया है और 31.86 की औसत से 223 रन बनाये है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने 5.41 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है।
2) केदार जाधव
बल्ले और ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ लोअर मिडिल आर्डर में स्किल्स की बदौलत केदार जाधव काफी लंबे समय तक भारत की वनडे टीम का हिस्सा रहे है।
हालांकि केदार ने अपने करियर की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन लगातार चोटों और खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उनके पास फिलहाल आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं है।
केदार ने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले है और 42.09 के औसत से 1389 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 5.16 के इकॉनमी से 28 विकेट लिए है।
3) भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार भी उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो 2019 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, लेकिन अब भारतीय वनडे टीम के करीब नहीं हैं। हालांकि भुवी भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह वनडे टीम की योजना में नहीं हैं।
जसप्रीत बुमराह के साथ दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज पावरप्ले में गेंदबाजी करने के लिए सबसे आगे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवी ने 121 वनडे मैच खेले है और 5.08 के इकॉनमी रेट से 141 विकेट लिए है।
4) दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 सेटअप में वापसी की। हालांकि, उन्हें वनडे प्रारूप में खेले हुए काफी समय हो गया है।
जब वनडे क्रिकेट की बात आती है तो वह निश्चित रूप से भारतीय टीम की योजनाओं में नहीं हैं। वहीं अब टी20 इंटरनेशनल टीम में वो अपनी जगह बरकरार रख पाए इसकी संभावना काफी कम है।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 94 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 30.21 के औसत की मदद से 1752 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 9 अर्धशतक दर्ज है।
5) मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप की टीम में चोटिल विजय शंकर की जगह ली। हालांकि उन्हें टेस्ट में मौका मिला है, लेकिन वनडे में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है।
वो खराब फॉर्म से जूझ रहे है और इसलिए, भारतीय टीम द्वारा उन पर विचार नहीं किया जा रहा है। इसलिए, मयंक भी उनमें से एक हैं जो 2019 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, लेकिन अब भारतीय वनडे टीम के करीब नहीं हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक ने 5 वनडे मैच खेले है और मात्र 17.2 के औसत से 86 रन ही बना पाने में सफल हुए है। वनडे में उनक हाईएस्ट स्कोर 32 रन है।