किसी भी खेल में टीम का कप्तान सबसे महत्वपूर्ण सदस्य माना जाता है, जिसके कंधों पर टीम को किसी भी टूर्नामेंट में जीत दिलाने की जिम्मेदारी होती है। यदि वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पाता है तो कई बार उसे उसके पद से भी हटा दिया जाता है।
क्रिकेट के खेल में हम सभी ऐसा कई बार देख चुके हैं, जिसमें कुछ को जहां हटाया गया तो वहीं कुछ ने खुद ही इस जिम्मेदारी को छोड़ दिया।
वहीं कुछ ऐसे भी वर्ल्ड क्रिकेट में कप्तान देखने को मिले जिन्होंने जब इस जिम्मेदारी को छोड़ा तो फैंस सहित सभी को काफी निराशा हुई।
इसमें रिकी पोटिंग, महेंद्र सिंह धोनी, स्टीव वॉ सहित कई दिग्गज कप्तान शामिल हैं। लेकिन हम आपको ऐसे 5 कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने विवाद के बाद इस पद को छोड़ने का फैसला लिया।
5- टिम पेन
19 नवंबर 2021 को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उस समय बड़ा कांड देखने को मिला जब एशेज के शुरू होने से ठीक पहले टेस्ट कप्तान टिम पेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
दरअसल टिम पेन की अपनी महिला सहकर्मी के साथ अश्लील चैट का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कप्तानी का पद छोड़ने का फैसला लेना पड़ा।
पेन के इंटरनेशनल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 35 टेस्ट खेले है और 32.63 के औसत के साथ 1534 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और क्रमशः 890 और 82 रन अपने नाम किये है।
4- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया, 2018)
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहुंची थी। लेकिन वहां पर मैच के दौरान सैंड पेपर कांड की वजह से बीच सीरीज में स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था।
जिसमें बाद में प्रेस वार्ता के दौरान स्मिथ ने अपनी गलती को भी स्वीकार किया था। इस कारण उनपर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 साल के लिए खेलने पर प्रतिबंध तक लगा दिया था।
स्मिथ ने अपने करियर में 80 टेस्ट मैच खेलते हुए 60.84 के बेहतरीन औसत के साथ 7667 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 32 अर्धशतक लगाए है।
वहीं उन्होंने 128 वनडे मैच खेलते हुए 88.49 के औसत से 4378 रन बनाये है। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 126.16 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 863 रन बनाये है।
3- स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स, 2018)
सैंड पेपर कांड की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग में स्टीव स्मिथ उस समय राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी का भार भी संभाल रहे थे।
इसके बाद 1 साल प्रतिबंध लगने के साथ उनको राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने कप्तानी की जिम्मेदारी से भी हटाने का फैसला लिया था। उनकी जगह पर अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था।
स्मिथ ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 103 मैच खेले है और 128.09 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2485 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक निकले है।
2- राशिद खान (अफगानिस्तान, 2021)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले एक दशक में वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बिल्कुल ही एक अलग पहचान बनाई है। राशिद खान की गिनती लिमिटेड फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए जिस समय अफगान टीम का ऐलान किया गया तो राशिद खान ने अचानक उसके बाद कप्तान के तौर पर अपना नाम वापस ले लिया।
उन्होंने अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए कहा कि टीम का ऐलान किए जाने से पहले बतौर कप्तान उनसे किसी ने इसको लेकर चर्चा नहीं की। जिसके बाद अफगानिस्तान टीम की कप्तानी मोहम्मद नबी को सौंपी गई थी।
1- राशिद लतीफ (पाकिस्तान, 2003)
पाकिस्तान क्रिकेट में देखा जाए तो अक्सर मैच फिक्सिंग के कांड देखने को मिल जायेंगे। कुछ ऐसा ही साल 2003 में भी देखने को मिला जब उस समय टीम के कप्तान राशिद लतीफ और बोर्ड के बीच में एक अनबन देखने को मिली।
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले लतीफ ने कप्तानी के पद से अचानक इस्तीफा दे दिया।
लतीफ के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो 203 मैच खेले है और 3,090 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 1 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां खेली है।