कोई भी बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट नहीं होना चाहता है। हाल ही में इंग्लैंड और भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
कोहली की गिनती क्विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें आउट कर पाना मुश्किल रहता है। विराट ने अभी तक 96 टेस्ट मैच खेले है और 51.09 की औसत से 7765 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 27 अर्धशतक निकले है। विराट कोहली ने 7 दोहरे शतक भी लगाए है। उनका हाईएस्ट स्कोर 254 नाबाद है। विराट बड़ी पारियां खेलने में माहिर है।
इस बात का अंदाजा उनके रिकॉर्ड को देखकर लगाया जा सकता है। हालांकि , कई बार वह बड़ी पारियां खेलने में असफल भी हुए है और खाता खोले बिना ही आउट हो गए है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने विराट को गोल्डन डक पर आउट करके दिखाया है।
5. जेम्स एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच का मुकाबला देखने का अलग ही मजा आता है। भारतीय टीम का 2014 इंग्लैंड दौरा भला कोई कैसे भूलेगा, जहां एंडरसन विराट पर पूरी तरह हावी हो गए थे।
उस सीरीज में विराट एंडरसन के खिलाफ केवल19 रन ही बना पाने में सफल हुए थे और चार बार उनका शिकार बने थे। वहीं 2018 इंग्लैंड दौरे पर विराट ने शानदार वापसी करते हुए एंडरसन के खिलाफ एक बार भी आउट हुए बिना 114 रन बना डाले।
हालांकि, भारत और इंग्लंड के बीच 2021 में हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली जेम्स एंडरसन की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए और 0 पर आउट हो गए।
4. केमार रोच
साल 2019 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। जमैका में हुए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये पहली ही गेंद पर केमार रोच के हाथों गोल्डन डक पर आउट हो गए।
हालांकि, भारतीय टीम ने इस मैच को 257 रन से आसानी सेअपने नाम कर लिया था। इस तेज गेंदबाज के करियर की बात की जाए तो इन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 67 टेस्ट मैच खेले है और 27.05 की औसत से 231 विकेट हासिल किये है।
वहीं वनडे क्रिकेट में रोच ने 92 मैच खेले और 30.34 की औसत से 124 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 7.28 के इकॉनमी से 10 विकेट लिए है।
3. स्टुअर्ट ब्रॉड
विराट कोहली का 2018 इंग्लैंड दौरा बहुत अच्छा गया था। उन्होंने इस सीरीज के दौरान सभी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाये थे। उस सीरीज का आखिरी मैच जोकि लंदन के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया था।
इस मैच में भारत को जीतने के लिए 464 रन बनाने थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 रन पर ही 3 विकेट खो दिए थे।
फिर विराट बल्लेबाजी करने आये और स्टुअर्ट ब्रॉड की पहले ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट होकर चलते बने। भारतीय टीम को इस मैच में 118 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
2. लियाम प्लंकेट
लियाम प्लंकेट विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बने थे। जैसा कि सभी जानते है विराट के लिए 2014 इंग्लैंड दौरा बहुत ही खराब गया था।
उन्हें हर पारी में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए मैच की दूसरी पारी में विराट पहली ही गेंद पर प्लंकेट के हाथों अपना विकेट खो बैठे।
फिर भी भारतीय टीम इंग्लैंड को 319 रन का लक्ष्य देने में कामयाब हो गयी थी। इसके बाद ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को 95 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
1.बेन हिल्फेनहॉस
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन हिल्फेनहॉस पहले गेंदबाज थे जिन्होंने विराट कोहली को टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट किया था। भारतीय टीम ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही थी।
एमसीजी के मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को जीतने के लिए 292 रन की जरुरत थी। जब विराट बल्लेबाजी करने आये तो भारत के 68 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे।
विराट तेज गेंदबाज बेन हिल्फेनहॉस के हाथों पहली ही गेंद पर आउट हो गए। यह टेस्ट करियर में विराट का पहला गोल्डन डक बना था।