भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दो नई फ्रेंचाइजी के लोए बिड की थी। जिसमें इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए 5166 करोड़ रुपये की बोली लगाकर फ्रेंचाइजी खरीद ली।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल-2016 और 2017 में खेली टीम गुजरात लायंस राज्य को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं। आईपीएल-2022 के लिए बीसीसीआई मेगा ऑक्शन करने वाली है.
ऐसे में नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद, गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल ज़रूर करना चाहेगी। तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो गुजरात लायंस की तरफ़ से खेल चुके हैं।
जेसन रॉय
जेसन रॉय 2017 में ने गुजरात लायंस के लिए तीन मैच खेले चुके हैं। उनकी गिनती टी-20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है। इसके अलावा उन्होंने, आईपीएल-2021 में सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
अहमदाबाद उन्हें सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है। वो शुरुआत में तेज खेलकर एक अच्छी शुरुआत टीम को दे सकते है। बतौर ओपनर रॉय के आंकड़े बेहतरीन है।
यदि आईपीएल-2022 के मेगा ऑक्शन में अहमदाबाद उन्हें खरीदने का विचार करती है तो उनकी टीम में एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ शामिल हो सकता है।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक गुजरात लायंस की तरफ़ से 30 मैचों में 30.26 की औसत से 696 रन बना चुके है। इस बार आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ़ से खेलते हुए बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों से ही उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
लेकिन एक अनुभवी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना अहमदाबाद फ्रैंचाइजी के लिए अच्छा साबित हो सकता है। अगर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी दिनेश कार्तिक को ट्रेड करने पर विचार करेगी तो उन्हें कम कीमत पर एक बेहतरीन खिलाड़ी मिल जाएगा।
दिनेश कार्तिक को एक बेहतरीन बल्लेबाज़ी क्रम के साथ उतारा जाए तो वो दूसरी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते है।
ड्वेन ब्रावो
कैरीबियाई ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो फिलहाल 38 साल के हो चुके हैं। इसलिए वह अभी एक-दो साल आईपीएल और खेल सकते हैं।
अभी वो चेन्नई टीम का हिस्सा है और चेन्नई की फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करें इसकी उम्मीदें कम है तो अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को ब्रावो पर दांव खेलना चाहिए।
वो अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी करना जानते है और साथ ही साथ वो निचले क्रम में आकर बल्लेबाज़ी करने में सक्षम है। गुजरात की तरफ़ से 2016 में ब्रावो ने 15 मैच खेले और 17 बल्लेबाज़ों को आउट किया।
ईशान किशन
ईशान किशन जब 2016 और 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेल चुके है और इस दौरान इस युवा बल्लेबाज़ ने गुजरात लायंस के लिए 16 मैच खेले और 319 रन बनाये।
उसके बाद से उन्होंने अपने खेल के स्तर में काफी हद तक सुधार किया है। इस समय वो आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के खेलते है और टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं।
मुंबई इंडियंस ईशान किशन को रिटेन करें इसकी उम्मीदें काफ़ी कम है। हालांकि, राइट टू मैच का उपयोग करके मुंबई ईशान को अपने पास रोक सकती है।
लेकिन, अगर वह उपलब्ध होते हैं तो अहमदाबाद फ्रेंचाइजी उन्हें ज़रूर शामिल करना चाहेगी क्योंकि ईशान किशन अभी युवा हैं। बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन अच्छा सौदा साबित हो सकते है।
सुरेश रैना
सुरेश रैना ने दोनों सीज़न 2016 और 2017 में गुजरात लायंस की कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी अच्छा था। इस वज़ह से भी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी आईपीएल-2022 के लिए उन्हें टारगेट करने का सोचेगी।
रैना बल्लेबाज़ी के साथ-साथ पार्ट टाइम गेंदबाज़ी भी करने में माहिर है। इसलिए नई फ्रेंचाइजी के लिए रैना बेहतर हैं। इस साल आईपीएल 2021 में रैना का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा था और आखिरी के कुछ मैचों में तो उन्हें प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा नहीं बनाया गया तह।
तो चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें रिटेन करें इसकी उम्मीदें कम ही है और इसकी भी उम्मीदें कम ही कि फ्रेंचाइजी उन पर बड़ी बोली लगाए।
तो अहमदाबाद फ्रेंचाइजी उन्हें कम कीमत पर अपनी टीम में शामिल कर सकती है। गुजरात लायंस के लिए रैना ने 29 मैचों म 841 रन बनाए थे।